केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर लगभग 8 महीनें से आंदोलन जारी है, गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं, टिकैत पर अब यूपी के ही एक बड़े किसान नेता ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बॉर्डर पर बैठकर टिकैत आतंकवाद फैला रहा है और ये 100 फीसदी बेईमान है.
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा, राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर पर आतंकवाद फैला रहे हैं। उनके अंदर ईमानदारी नहीं रही, वे 100% बेईमान है। नए कृषि क़ानून बने रहने दो इसमें कोई दिक़्क़त नहीं है। हमारी मांग है कि किसान आयोग का गठन हो.
इससे पहले टिकैत पर आरोप लगते हुए किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा था कि ‘राकेश टिकैत और उनके साथियों का हमेशा से यही काम रहा है, आंदोलन को बेचना और अपना पेट भरना। उन्होंने यहां तक कह दिया कि राकेश टिकैत जब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे तब कांग्रेस की फंडिंग चल रही थी। पिछले महीने राकेश टिकैत पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी से पैसे लेने गए थे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राकेश टिकैत ने टीएमसी के लिए प्रचार किया था.
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब किसान संगठनों में फूट पड़ गई थी, भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया था, भानु प्रताप सिंह ने आंदोलन खत्म करते हुए कहा था कि जो कुछ 26 जनवरी को हुआ, उससे मुझे बेहद तकलीफ पहुंची है. जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया, जिन्होंने उदडंता की, किसान संगठनों को बदनाम किया मैं उन सबका विरोध करता हूं.