Monday, July 14, 2025
Uncategorized

पकड़ा गया ताबीज़ वाले मौलाना का फर्जी वीडियो बनाने वाला,समाजवादी नेता उम्मीद पहलवान

 

 

गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग से मार पिटाई मामले के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालने वाला समाजवादी पार्टी का नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी मीडिया को पुलिस ने दी।
गाजियाबाद एसएसपी ने मीडिया को बताया कि गाजियाबाद पुलिस की एक टीम ने उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी दिल्ली के लोक नारायण अस्पताल के पास हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे गाजियाबाद लाया जाएगा और फिर आगे की पूछताछ होगी।

पुलिस ने अब तक बुजुर्ग की मारपीट मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इदरीस की गिरफ्तारी एक अलग मामला है। आगे जो तथ्य पूछताछ के बाद सामने आएँगे, उन्हें पुलिस मीडिया से साझा करेगी।

बता दें कि इससे पहले बुजुर्ग की मारपीट मामले को सोशल मीडिया पर ‘जय श्री राम’ का एंगल देकर प्रसारित करने के आरोप में उम्मेद के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई थी। FIR के अनुसार, उसने ही सबसे पहले बुजुर्ग के साथ अनावश्यक वीडियो बनाया और इसे वायरल करने के लिए इसमें धार्मिक वैमनस्यता फैलाने वाली बातें कहीं। आरोप है कि घटना की सत्यता जाँचे बिना ही वीडियो में धार्मिक आधार पर बातें की गईं।

उस पर यह भी आरोप है कि इस वीडियो के कारण जनता की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं। साथ ही धार्मिक विभाजन के लिए इसे वायरल किया गया, जिसका फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी कोई फैक्ट-चेक नहीं किया।
उम्मेद पहलवान के खिलाफ IT एक्ट की धाराएँ भी लगाई गई थीं। जिसके बाद वो फरार हो गया और फेसबुक पर लिखा कि उसके खिलाफ ‘फर्जी मुकदमा’ दायर किया गया है, क्योंकि उसने 72 साल के बुजुर्ग की मदद की।

Leave a Reply

Shares
FacebookWhatsAppXFacebook LikeSumoMe