Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

किसान आंदोलन।या खालिस्तान, फिर लहराए खालिस्तानी झंडे

केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन में दूसरे देशों की भी एंट्री हो गई है। लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने खालिस्तान के झंडे लहराए। इसके अलावा, कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारेबाजी भी की।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर कर बताया है कि लंदन में स्थित भारतीय दूतावास के बाहर कुछ लोगों ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान, किसानों के समर्थन में नारेबाजी हुई। न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि वहां प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए। दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की वजह से लंदन की पुलिस को भी वहां सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।

दुनिया के अन्य देशों तक पहुंचा आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन धीरे-धीरे देश से निकलकर विदेशों तक भी पहुंचता जा रहा है। दुनियाभर में रह रहे सिख और पंजाबी लोग किसान आंदलोन से जुड़ते जा रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन के भारतीय मूल और पंजाब से संबंध रखने वाले 36 सांसदों ने कृषि बिलों को लेकर पीएम मोदी के साथ ये मुद्दा उठाने की बात कही हैं। सांसदों ने विदेश सचिव डॉमिनिक रैब को लिखा है कि वे किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी से चर्चा करें। लेबर सांसद तन्मनजीत सिंह ढेसी द्वारा समन्वित, पत्र में राब के साथ एक तत्काल बैठक की मांग की गई थी। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में लेबर, कंजरवेटिव और स्कॉटिश नेशनल पार्टी के पूर्व श्रम नेता जेरेमी कॉर्बिन, वीरेंद्र शर्मा, सीमा मल्होत्रा, वैलेरी वाज़, नादिया व्हिटोम, पीटर बॉटमली, जॉन मैककॉनेल, मार्टिन डॉकर्टी-ह्यूजेस और एलिसन थेवलिस शामिल हैं।

Leave a Reply