नई दिल्ली। जहां एक तरफ हाल-फिलहाल कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आनें वाले 25 अगस्त तक लद्दाख दौरे (Laddakh Tour) पर हैं। वहीं आज राहुल ने अपने पिता और हिंदुस्तान के पूर्व पीएम को लद्दाख में 14270 फीट की ऊंचाई पर पैंगात्सो झील के किनारे श्रद्धांजलि दी है। इस श्रद्धांजलि के बाद राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ को लेकर बोला कि यहां पर तो सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है। पीएम कहते हैं कि यहां कोई नहीं आया है जो कि सच नहीं है। राहुल क़ी इस बात पर आज सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने उनकी बात का पलटवार किया है।
जानकारी दें कि, आज राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ को लेकर बयान दिया कि, यहां पर तो सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है। इसके साथ ही उनका बोलना था कि, लद्दाख के लोगों की कई शिकायतें हैं। लद्दाख को जो स्टेटस दिया गया है इससे लोग खुश नहीं हैं। लोगों को अगुवाई चाहिए। लोग कह रहे हैं कि नौकरशाही से राज्य नहीं चलाना चाहिए, जनता की आवाज से चलना चाहिए।
#WATCH | Delhi: Lt Gen Sanjay Kulkarni (Retd) says, “The talks are on primarily because there are two friction points Demchok & Depsang, that’s where the patrolling is being restricted. But to say that we have lost will be incorrect…But to make such statements will be incorrect… pic.twitter.com/Cn1Vnw6nb5
— ANI (@ANI) August 20, 2023
इधर इस मामले पर आज सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने राहुल गांधी की बात का पलटवार इशारों-इशारों पर ही करते हुए बोला कि, “चीन के साथ वार्ता मुख्य रूप से इसलिए चल रही है क्योंकि, यहां दो बहस के मुद्दे डेमचोक और देपसांग हैं, यहीं पर गश्त को प्रतिबंधित किया जा रहा है। लेकिन फिर यह बोलना कि हम हार गए हैं, गलत होगा। साथ ही ऐसे बयान देना गलत होगा और किसी को भी इस तरह बयान नहीं देना चाहिए जब वार्ता चल रही है।” ,
उन्होंने आगे यह भी बोला कि, “देखा जाए तो,1950 के बाद से हमने चीन के हाथों लगभग 40,000 वर्ग किलोमीटर खो दिया है और हमारा कोशिश है कि हम अपना और क्षेत्र चीन के हाथों न खोएँ। लेकिन इस तरह के बयान देना कि हमने यहाँ खो दिया है, सिर्फ़ धारणाएँ ही हैं। यह एक को दूसरे के ख़िलाफ़ ख़राब रोशनी में दिखाता है।जो कि तर्कसंगत नहीं है।”