शोषण के आरोपित व बॉलीवुड फिल्म निर्माता साजिद खान के ख़िलाफ़ एक बार फिर सोशल मीडिया पर आवाज उठनी शुरू हो गई है। इस बार दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा की एक वीडियो क्लिप शेयर करके बताया जा रहा है कि साजिद खान ह्यूमर के नाम पर किस तरह लड़कियों से सेक्स की बातें किया करता था।
ये क्लिप बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का एक हिस्सा है। इसमें करिश्मा कहती हैं, “मुझे याद है कि मैं अपनी बहन(जिया) के साथ साजिद खान के घर गई थी। उस समय मैं शायद सिर्फ़ 16 साल की थी। हम लोग किचन टेबल के पास थे। मैंने पतली स्ट्रिप वाला टॉप पहना था और टेबल पर झुकी हुई थी।”
वीडियो में आगे जिया की बहन कहती हैं, “वो मुझे लगातार देख रहा था और उसने अचानक कहा- “ओह इसे मेरे साथ सेक्स करना है।” मेरी बहन जिया फौरन मेरे पक्ष में आई और कहा, “तुम क्या कह रहे हो।”
साजिद खान ने कहा, “देखो- ये कैसे बैठी है।” इस पर मेरी बहन ने कहा, “अरे नहीं। ये मासूम है और छोटी भी। वो ये सब नहीं चाहती।” इसके बाद करिश्मा ने बताया कि वो अपनी बहन के साथ वहाँ से चली आई। लेकिन उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्हें बहुत हैरानी और घिनौना महसूस हो रहा था। जिया की बहन कहती हैं कि जब साजिद खान ने उनकी बहन से टॉप उतारने को कहा था, तब वह घर आकर बहुत रोईं थीं।
जिया खान की बहन करिश्मा बताती हैं:
“वो रिहर्सल का समय था। वह स्क्रिप्ट पढ़ रही थी, तभी उसने (साजिद) ने उससे उसका टॉप और ब्रा हटाने को कहा। उसे नहीं समझ आया कि वो क्या करे। उसने कहा था कि अभी तो फिल्म शुरू भी नहीं हुई और ये सब अभी से हो रहा है। वो घर आकर बहुत रोई थी। उसका कहना था कि उनके पास कॉन्ट्रैक्ट हैं। अगर मैंने छोड़ा तो मुझ पर मुकदमा होगा। अगर नहीं छोड़ा तो मेरा यौन उत्पीड़न होगा। हर स्थिति हारने वाली है।’”
बीबीसी की इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसे अभिनेत्री कंगना रनौत ने शेयर करके लिखा है, “उन्होंने जिया को मार डाला, उन्होंने सुशांत को मार डाला और उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन वे आजाद घूमते हैं, माफिया का पूरा समर्थन है, हर साल मजबूत और सफल हो रहे हैं। पता है कि दुनिया आदर्श नहीं है या तो आप शिकार या शिकारी हैं। आपको कोई नहीं बचाएगा, आपको खुद को बचाना होगा।”
गौरतलब है कि अभी हाल में बीबीसी ने ‘डेथ इन बॉलीवुड’ शीर्षक के साथ जिया खान की मृत्यु पर तीन वीडियो डॉक्यूमेंट्री की है। ये सीरीज केवल यूके में देखी जा सकती है। इसी सीरीज में एक वीडियो क्लिप जिया खान की बहन करिश्मा की है। जिसमें उन्होंने साजिद पर उक्त आरोप लगाए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि साजिद खान के साथ जिया ने हाउसफुल 4 में काम किया था। इस फिल्म में कई अन्य नामी कलाकार थे। साल 2018 में साजिद के ऊपर मी टू के तहत आरोप लगने शुरू हुए और देखते ही देखते इस सूची में कई नाम जुड़े। आज करिश्मा की वीडियो शेयर करके यही कहा जा रहा है कि इतने आरोपों के बाद भी साजिद को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
साजिद खान पर अक्सर अभिनेत्रियों और मॉडल्स द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं। सबसे ताजा खुलासा साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह 2006 में जब वह उनसे मिलने गई तो साजिद खान ने अपना लिंग (Penis) पैंट से बाहर निकाला और उनसे इसे ‘महसूस करने’ के लिए कहा था। शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि यह घटना उनके पिता की मौत के कुछ दिनों के बाद की ही है।
लेकिन साजिद खान पर इससे पहले भी कई अन्य अभिनेत्री और मॉडल्स यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। इनमें प्रमुख नाम सलोनी चोपड़ा, जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय, रेचल वाइट, आहना कुमरा, डिम्पल पाउला और जिया खान हैं। इन अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने बताया कि साजिद खान ने उनका कई महीनों तक शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया ।
करिश्मा उपाध्याय
जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय ने #MeToo मुहीम के बाद फिल्म मेकर साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जर्नलिस्ट करिश्मा ने बताया कि जब वह साजिद खान का इंटरव्यू लेने गई थीं, तो वो पूरे समय अपने प्राइवेट पार्ट की बातें करते रहे। इसके बाद उन्होंने जर्नलिस्ट के सामने ही अपनी पैंट भी उतार दी और जबरन किस (Kiss) करना चाहा लेकिन करिश्मा ने साजिद खान को धक्का मारा और वहाँ से भाग निकली।
सलोनी चोपड़ा
एक समय पर सलोनी चोपड़ा ने डायरेक्टर साजिद खान की सहायक के तौर पर काम किया था। उसी दौरान उन्होंने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए। सलोनी ने बताया कि जब वो इंटरव्यू देने के लिए साजिद के पास गई थीं तो उन्होंने कई अनाप-शनाप सवाल किए, जैसे- आप मास्टरबेट करती हैं या नहीं और अगर करती हैं तो दिन में कितनी बार करती हैं? इसके बाद साजिद उनसे ऐसे ही सवाल करते रहे लेकिन आखिरकार सलोनी को ये नौकरी मिल गई। जॉब के दौरान भी साजिद खान रात में कॉल कर उन्हें परेशान करते थे।
रेचल
रेचल वाइट ने साल 2014 में फिल्म ‘उंगली’ में इमरान हाशमी के साथ काम किया था। उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से यह खुलासा किया था कि जब वो पहली बार साजिद खान से मिली थीं तो वो उनकी ब्रेस्ट के बारे में बात करते रहे और कपड़े उतारने के लिए कहा। साजिद ने कहा कि फिल्म में हीरोइन को बिकिनी पहननी है, इसलिए उन्हें अपने कपड़े उतारकर दिखाने होंगे।
अहना कुमरा
‘लिपस्टिक अंडर माय बुरका’ की अभिनेत्री अहाना कुमरा ने साजिद खान पर #मिटू मुहिम के तहत अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया था। अहना ने कहा कि साजिद खान ने उनसे 100 करोड़ रुपए लेकर कुत्ते के साथ सेक्स करने की बात कही थी।
मॉडल डिम्पल पाउला
मॉडल पाउला ने हाउसफुल के डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में आरोप लगाया है कि जब वह 17 साल की थी तो हाउसफुल में रोल देने के बदले साजिद खान ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी।
जिया खान
दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा ने बताया था कि उनकी बहन जिया खान का डायरेक्टर साजिद खान ने शारीरिक शोषण किया था। साजिद ने एक्ट्रेस को टॉपलेस होने को कहा था। जिया खान की बहन करिश्मा, साजिद खान पर ऐसे आरोप लगाने वाली 7वीं महिला हैं।