Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

एनकाउंटर: मोहम्मद नदीम काला गिरफ्तार,पांव में लगी गोली

बुलंदशहर. बुलंदशहर में गुलावठी कोतवाली पुलिस की शातिर बदमाश नदीम काला से शनिवार की सुबह हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद को बचाने के दौरान गिरने से एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने दो दिन पूर्व एक गार्ड की चोरी की गयी बंदूक, एक तमंचा व कई जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए है। बदमाश नदीम पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अकबरपुर झोंझा मार्ग पर एक आम के बाग की तरफ जा रहा है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश नदीम काला की गुलावठी में खाला रहती है और वह खाला के घर से चोरी की गई बंदूक को बाग में छुपाने जा रहा था।

शातिर बदमाश का नाम नदीम काला पुत्र सलीम निवासी कोतवाली देहात हापुड़ है। जो वर्तमान में बुलंदशहर के बीसा कॉलोनी में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। सामने की तरफ से आती गोली से बचने के चक्कर में कांस्टेबल मनोज दीक्षित गिरने से चोटिल हो गया। पुलिस ने शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से एक सिंगल बैरल बंदूक, एक तमंचा, सात जिंदा कारतूस व पांच खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।

Leave a Reply