एमपी के उज्जैन में बच्ची से रेप के आरोपी भरत सोनी का पुलिस ने आज उस वक्त एनकाउंटर कर दिया, जब वह गिरफ्त से भाग निकला, पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी. जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटनाक्रम में गिरने के कारण दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.
पुलिस अधिकारियों की जीवनखेड़ी में बच्ची के साथ रेप के मामले में आरोपी भरत सोनी निवासी झुग्गी बस्ती को आज गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद आरोपी भरत को पुलिस की टीम जांच के लिए मौके पर लेकर पहुंची. जहां से आरोपी भरत ने पुलिस कर्मियों को धक्का दिया और दौड़ लगा दी. जिसे पकडऩे के लिए पुलिस ने पीछा किया और गोली मार दी. पैर में गोली लगने से आरोपी भरत गिर गया. जिसे उठाकर तत्काल शासकीय अस्पताल ले गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. इस घटनाक्रम में दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी भागते वक्त गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट आई है. आरोपी को पकडऩे के दौरान दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.
Ujjain Rapist who raped a 12 year old girl killed in an encounter while trying to escape from the custody, 2 policemen were injured during encounter pic.twitter.com/g8EX9Tawh5
— Squint Neon (@TheSquind) September 28, 2023