Friday, March 14, 2025
Uncategorized

55 लाख रुपये वापस किये सांसद की पत्नी ने

ईडी के नोटिस के बाद सुर्खियों में आई संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ने उस लोन को चुका दिया है। इसको लेकर काफी बवाल मचा था और उनके पति संजय राउत को सफाई पेश करनी पड़ी थी।

वर्षा राउत ने माधुरी राउत से 55 लाख रुपये दो किस्तों में बतौर फ्रेंडली लोन लिया था। इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें नोटिस देकर पूछताछ भी की थी। ईडी को शक है कि संजय राउत के सहयोगी प्रवीन राउत की पत्नी के खाते से आए हुए यह पैसे पीएमसी बैंक घोटाला मामले से जुड़े हो सकते हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर से वर्षा राउत को पूछताछ के लिए बुला सकता है। दिसंबर के महीने में वर्षा राउत को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।

सोमैया बोले- जवाब तो देना होगा
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (BJP Leader Kirit Somaiya) ने शिवसेना नेता संजय राउत को घेरते हुए कहा है कि भले ही उनकी पत्नी ने पैसे वापस लौटा (Varsha Raut returns Loan Amount to Madhuri Raut) दिया हो। लेकिन ईडी के सवालों का जवाब तो देना ही होगा।

 

ईडी अब यह जानना चाहती है कि संजय राउत और प्रवीण राउत के बीच में क्या संबंध है? संजय राउत और एचडीआईएल के बीच में भी कोई संबंध है क्या? क्या यह पैसे पीएमसी बैंक घोटाला मामले से जुड़े हुए हैं? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब ईडी वर्षा राउत से जानना चाहती है। इस बारे में ईडी जरूर पूछताछ करेगी। आखिर पीएमसी बैंक घोटाला के पैसे संजय राउत की पत्नी के अकाउंट में कैसे आए यह सब जांच का विषय है।

वर्षा राउत से ईडी की पूछताछ
सोमवार तीन घंटे से ज्यादा चली पूछताछ के बाद संजय राउत (Shivsena leader Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत ईडी दफ्तर से घर के लिए निकली थीं। सोमवार दोपहर तकरीबन 3:15 बजे वर्षा राउत ईडी कार्यालय पहुंची थीं। वर्षा राउत अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर आई थीं।

इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. वही संजय राउत ने कहा कि हमने समय-समय पर प्रवर्तन निदेशालय का सहयोग किया है और आगे भी करेंगे। मुझे वर्षा के साथ जाने की जरूरत नहीं है, वह वर्षा संजय राउत हैं।

एक दिन पहले ईडी कार्यालय पहुंचीं वर्षा राउत
वर्षा राउत अचानक सोमवार दोपहर ईडी दफ्तर पहुंची। हैरत की बात यह है कि वर्षा एक दिन पहले ही ईडी कार्यालय (Enforcement Directorate) पहुंच गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने वर्षा राउत को 5 जनवरी को ईडी कार्यालय पर बुलाया था।

 

आपको बता दें कि वर्षा राउत से ईडी 55 लाख रुपये के उस ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ करना चाहती है। जो माधुरी राउत के अकाउंट से वर्षा राउत के अकाउंट में भेजे गए थे। ये रुपए दो किस्तों में वर्षा राउत को मिले थे।

वर्षा राउत ने सोमवार को आने की इजाजत मांगी थी
जानकारी के मुताबिक वर्षा राउत ईडी से सोमवार दोपहर 3 बजे आने की इजाजत मांगी थी। जिसे प्रवर्तन निदेशालय ने मंजूर कर लिया था। वर्षा राउत अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर भी आई है। मीडिया के कैमरों से बचने के लिए वर्षा राउत सोमवार को ही ईडी दफ्तर पहुंच गईं।

प्रवीण राउत की 72 करोड़ की संपत्ति कुर्क
आपको बता दें कि हाल में प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाला (PMC BANK SCAM ) मामले में संजय राउत के करीबी माने जाने वाले प्रवीण राउत की तकरीबन 72 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने यह खुलासा भी किया कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत, प्रवीण राउत की कंस्ट्रक्शन कंपनी ‘अवनी’ में भी पार्टनर हैं। इसके पहले ईडी ने वर्षा राउत को 29 दिसंबर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वर्षा राउत ने अतिरिक्त समय की मांग करते हुए 5 जनवरी को पूछताछ के लिए आने की बात कही थी ।

फ्रेंडली लोन दिया था वर्षा राउत को
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में यह भी पता चला है कि जो पैसे माधुरी राउत के अकाउंट से वर्षा राउत को दिए गए थे, वह फ्रेंडली लोन के तौर पर दिए गए थे। लेकिन खास बात यह है कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी माधुरी राउत के अकाउंट में एक करोड़ 60 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।

Leave a Reply