Sunday, January 5, 2025
Uncategorized

नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच,जाने वाला है अब पेट्रोल मोटरसाइकिल का ज़माना

Kabira Mobility ने दो नई हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च की हैं। इन मॉडल्स के नाम KM3000 और KM4000 हैं। इनमें से KM4000 को भारत की अब तक की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक माना जा रहा है।

कितनी है कीमत ?
कबीरा मोबिलिटी ने KM3000 को 1,26,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है। वहीं KM4000 की कीमत 1,36,990 रुपये है। KM3000 में कंपनी ने 4kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और साथ में BLDC (ब्रशलैस DC इलेक्ट्रिक मोटर) दिया गया है। यह बाइक इकॉनमी मोड में 120KM की रेंज ऑफर करती है वहीं स्पोर्ट्स मोड में 60km की रेंज ऑफर की गई है।

वहीं बात करें KM4000 की तो इस बाइक में 4.4kWh की बैटरी दी गई है और 8kW मोटर दिया गया है। यह बाइक ईको मोड में 150 किमी की दूरी तय कर सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 120KM प्रति घंटा है। स्पोर्ट्स मोड में आप इस बाइक से 90 किमी की दूरी तय कर सकते हैं।

पावर और चार्जिंग
इन दोनों ही बाइक्स की बैटरी 2 घंटा 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है। वहीं बूस्ट चार्ज से इसे 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। ईको चार्ज मोड में इसे 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply