मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर 4 करोड़ रुपये कीमत की 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में एनसीबी आरोपित कृष्णा मुरारी प्रसाद से पूछताछ कर रही है।
एनसीबी ने इस कार्रवाई के बारे में अभी तक अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
फिलहाल उपलब्ध जानकारी के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स लाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एनसीबी टीम ने 700 ग्राम हेरोइन का पैकेट आरोपित कृष्णा मुरारी प्रसाद के पास से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कृष्णा मुरारी प्रसाद मूल रूप से गुजरात का है । इसलिए ड्रग का गुजरात कनेक्शन भी जांच में सामने आ रहा है। एनसीबी मामले की गहन छानबीन कर रही है