बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के घर आज एनसीबी (NCB) ने रेड की. यहां से ड्रग्स की कंजम्पशन क्वांटिटी बरामद हुई है. करिश्मा प्रकाश को एनसीबी ने पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया था हालांकि वह नहीं आईं, करिश्मा मौजूदा वक्त में अनट्रेसेबल बताई जा रहीं हैं. एनसीबी इस केस में दीपिका के अलावा श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसी टॉप अभिनेत्रियों से भी पूछताछ कर चुकी हैं.
दीपिका की 2017 की एक चैट लीक हुई थी जहां दोनों हैश और वीड की बातें कर रही थीं जिसके बाद दोनों को ही ड्रग्स मामले में पूछताछ का समन जारी किया गया था।
अब करिश्मा से एक बार फिर बॉलीवुड के ड्रग्स केस को लेकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि हाल ही में इस केस में NCB ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में लगातार लिंक ढूंढकर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
इससे पहले NCB के साथ पूछताछ में करिश्मा साफ कह चुकी हैं कि दीपिका पादुकोण अपनी सेहत के लिए बहुत सजग रहती हैं और उन्होंने कभी कोई ड्रग्स नहीं लिए। करिश्मा ने दीपिका के ड्रग्स लेने की बात से साफ इंकार करते हुए कहा था कि दीपिका ने कभी ड्रग्स नहीं लिए.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण से पूछताछ के बाद NCB ने उन्हें क्लीन चिट नहीं दी थी। अब करिश्मा के घर वापस ड्रग्स बरामद होने के बाद और उन्हें पूछताछ का समन भेजे जाने के बाद देखना है कि क्या दीपिका से भी वापस पूछताछ होती है।
गौरतलब है कि करिश्मा प्रकाश का नाम 16/20 केस में गिरफ्तार एक पैडलर से पूछताछ के बाद फिर से आया था, इसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई. करिश्मा और दीपिका पादुकोण का ड्रग्स से जुड़ा चैट लीक हुआ था, जिसके संदर्भ में NCB दोनों से पहले पूछताछ हुई थी. आज उनके घर की तलाशी में एक से ज्यादा प्रकार का ड्रग्स मिला है, हालांकि इसकी मात्रा कम बताई जा रही है.
दीपिका-करिश्मा की लीक हुई थी चैट
कुछ दिनों पहले दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत भी सामने आई थी. दीपिका-करिश्मा के बीच यह बातचीत 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी. करिश्मा से हो रही बातचीत में दीपिका ने ‘hash’ और ‘weed’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है. हालांकि, दोनों के बीच हुई बातचीत में यह साफ नहीं है कि ‘hash’ और ‘weed’ का इस्तेमाल किसके लिए हो रहा है. इन ड्रग्स की मात्रा का भी जिक्र नहीं है, लेकिन ये वॉट्सऐप चैट दीपिका की मुश्किलें बढ़ा देने के लिए काफी हैं.
ऐसे दीपिका तक पहुंचा ड्रग्स कनेक्शन
दीपिका की मैनेजर के रूप में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश ‘क्वान’ नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं. यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है. रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं. जया, करिश्मा की सीनियर हैं. NCB, CBI और ED की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है. जांच के दौरान NCB को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला. इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा.