Wednesday, February 5, 2025
Uncategorized

केजरीवाल के टिकट बांटने वाले 3 खास,3 करोड़ की रिश्वतखोरी

टॉवर पर चढ़े हसन ने आरोप लगाते हुए कहा, उन्होंने दीपू चौधरी को 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचा है। मुझसे पैसे मांगे गए थे। लेकिन मेरे पास इतना पैसा नहीं है।
MCD Election 2022 AAP's Haseeb-ul-Hasan alleges aap sold ticket to Deepu Chaudhary for Rs 3 Cr | एमसीडी चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप

एमसीडी चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। टिकट न मिलने पर टॉवर पर चढ़ने वाले आप नेता हसीब उल हसन ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर 3 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया है।

रविवार को टॉवर पर चढ़े हसन ने आरोप लगाते हुए कहा, उन्होंने दीपू चौधरी को 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचा है। मुझसे पैसे मांगे गए थे। लेकिन मेरे पास इतना पैसा नहीं है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेताओं का नाम लिया। उन्होंने कहा, दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह तीनों ही भ्रष्ट हैं। तीनों नेताओं ने दो-दो, तीन-तीन करोड़ रुपये में टिकट बेचे हैं।

यहां उन्होंने मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा, अगर मीडिया नहीं आती तो ये लोग मेरे दस्तावेज मुझे वापस नहीं देते। उन्होंने कल मैं अपना नामांकन दाखिल करुंगा। जनता मेरे साथ है। आप नेता हसीब-उल-हसन जो कथित तौर पर एमसीडी चुनाव का टिकट नहीं मिलने पर ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए थे।

सामने आई जानकारी के टिकट नहीं मिलने पर हसीब उल हसन इतने नाराज हुए कि पार्टी पर गलत नीतियों का आरोप लगाते हुए दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने एक हाई टेंशन वायर टावर पर चढ़ गए और आत्महत्या की धमकी देने लगे। पार्टी ने दरअसल पूर्व में हसीब को निगम में पार्षद मनोनीत किया था लेकिन इस बार भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाया।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को पहली लिस्ट में 134 और दूसरी लिस्ट में शनिवार को 116 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था। जारी की गई पहली लिस्ट में 134 में 70 महिलाएं हैं।

Leave a Reply