Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा सदमा,कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लगे,1 विधायक छोड़ गया पार्टी

कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर रविवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने विधायकी से इस्तीफ़ा दिया। रविवार को भोपाल में विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को इस्तीफ़ा सौंपा।

राहुल लोधी के इस इस्तीफ के साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या में और कमी आ गई है। कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि ‘मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दिया है।’ कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा है। वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मीडिया को बताया कि राहुल लोधी दमोह विधानसभा से आते हैं ये मिले थे उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है उनके इस्तीफे को स्वीकर कर कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
विधानसभा की 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को बिहार चुनाव के साथ ही होगी और चुनाव परिणामों की घोषणा इसी दिन हो जाएगी। एमपी के साथ छत्तीसगढ़ के मारवाही सीट पर भी उपचुनाव है। वहां भी वोटिंग 3 नवंबर को ही होनी है।

राहुल के साथ ही विधानसभा में कांग्रेस का एक और विकट गिरा, अब 87 सदस्य शेष
मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट हैं। शनिवार तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 107, कांग्रेस के 88, बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) के 2, समाजवादी पार्टी (सपा) के 1 और अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों की संख्या 4 है। 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। राहुल लोधी के इस्तीफे के साथ ही अब विधानसभा में कांग्रेस के 87 विधायक शेष रह गये हैं।

Leave a Reply