Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

क्या कर लेगा राहुल गांधी, क्या कर लेगा रणदीप सुरजेवाला, मध्यप्रदेश के मगरमच्छों के आगे

कांग्रेस का निकाला तेल,नेताओं का खेल
कांग्रेस का अजब-गजब सर्वे:42 हजार,36 हजार से हारों को टिकट, पिछले चुनाव में तीसरे नंबर वाले भी बना दिए प्रत्याशी

भोपाल: कांग्रेस में भले ही राहुल गांधी की और से सुनील कानूगोलू और कमलनाथ की तरफ से दो एजेंसियों के सर्वे का दावा किया जा रहा हो, लेकिन उसके उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद सर्वे कुछ अजब-गजब का लग रहा है। गुरुवार की रात को जारी हुई दूसरी सूची में कोई भी चौकाने वाला नाम नहीं है, बल्कि 2018 के चुनाव में लगभग 42 हजार और 36 हजार से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर हारने वालों को कांग्रेस ने टिकट दिया है। वहीं दो उम्मीदवार ऐसे भी बने हैं जो 2018 के चुनाव में तीसरे नंबर पर आए थे।

*पार्टी दूसरी थी और साथ में आई थी बड़ी हार*

भिंड से कांग्रेस ने चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को टिकट दिया है। राकेश सिंह पिछला चुनाव भाजपा के टिकट पर भिंड से ही लड़े थे, उन्हें बसपा के संजीव कुशवाह ने हराया था। वे 35 हजार 896 वोटों से हारे थे। इसी तरह से बदनावर से भंवर सिंह शेखावत पिछला चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़े थे। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 41506 वोटों से हराया था। बाद में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भाजपा में शामिल हो गए और यहां पर उपुचनाव हुआ था। वहीं खातेगांव से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जोशी पिछला चुनाव हाटपिपल्या से भाजपा के टिकट पर लड़े थे। वे वहां से 13519 से हारे थे।

तीसरे नंबर वाले भी पा गए टिकट

रामपुर बघेलान से कांग्रेस ने रामाशंकर प्यासी को उम्मीदवार बनाया है। प्यासी पिछला चुनाव भी लड़े थे। वे तीसरे नंबर पर आए थे। यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार रामलखन सिंह पटेल थे और तीसरे नंबर पर रामाशंकर प्यासी आए थे। इसी तरह समंदर पटेल को पिछले चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था। वे निर्दलीय जावद सीट से लड़े थे। जहां पर वे तीसरे नंबर पर आए थे।

*ये भी हारे थे भारी अंतर से*

ग्वालियर से सुनील शर्मा इसी सीट से उपुचनाव में 32522 से हारे

खंडवा कुंदन मालवीय 19137 वोट से हारे

हरसूद खुशराम सालवे 18949 वोट से हारे

सेमरिया अभय मिश्रा पिछला चुनाव रीवा से लड़े थे, 18089 से हारे

बहोरीबंद सौरभ सिंह 16435 वोट से हारे

मुरवारा मिथलेश जैन 16080 वोट से हारे

इछावर शैलेद्र पटेल 15961 वोट से हारे

हूजुर नरेश ज्ञानचंदानी 15725 वोट से हारे

मल्हारगढ़ परशुराम सिसौदिया 11872 वोट से हारे

देवसर बंशमणि प्रसाद वर्मा पिछला चुनाव 10678 वोट से हारे

*दस हजार से कम वोट से हारे*

नरसिंहगढ़ गिरीश भंडारी 9534 वोट से हारे

धार प्रभा बालमुकुंद गौतम 5718 वोट से हारे

शुजालपुर रामवीर सिंह सिकरवार 5623 वोट से हारे

धौहनी कमलेश सिंह 3773 से हारी

दतिया राजेंद्र भारती 2656 वोट से हारे

गरोठ सुभाष सजोतिया 2108 वोट से हारे

इंदौर 5 सत्य नारायण पटेल 1135 वोट से हारे

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कांग्रेस के

सारे सर्वे धरे रह गए।

Leave a Reply