होने वाले विधानसभा चुनावांे से पहले बीजेपी पहली सूची जारी कर चुकी है। वही कांग्रेस की पहली सूची आना बाकी है, लेकिन कांग्रेस की पहली सूची जाने से पहले सोशल मीडिया पर एक लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है। वायरल सूची में चौंकाने वाले नाम शामिल है। वही वायरल सूची को लेकर कांग्रेस ने खंडन करते हुए सूची को फर्जी बताया है।
MP Congress candidates LIst : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावांे से पहले बीजेपी पहली सूची जारी कर चुकी है। वही कांग्रेस की पहली सूची आना बाकी है, लेकिन कांग्रेस की पहली सूची जाने से पहले सोशल मीडिया पर एक लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है। वायरल सूची में चौंकाने वाले नाम शामिल है। वही वायरल सूची को लेकर कांग्रेस ने खंडन करते हुए सूची को फर्जी बताया है।
दरअसल, बीजेपी की सूची आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची का इंतजार है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का अभी दिल्ली में मंथन जारी है। लेकिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशियों की एक लिस्ट वायरल हो रही है, वायरल सूची में 55 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। बीते बुधवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। वायरल सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर भी हैं। सूची वायरल होने के बाद कांग्रेस नेताओं के फोन बजने शुरू हो गए। वही सूची को देखते हुए कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने खंडन करते हुए सूची को फर्जी बताया।
कांग्रेस की वायरल सूची में ये नाम
चाचौड़ा- ममता मीणा
खुरई – गुड्डू राजा
सुरखी – प्रिंस धनोरा
निवाड़ी – रोशनी यादव
छतरपुर – आलोक चतुर्वेदी
दमोह – निधि श्रीवास्तव
चुरहट -अजय सिंह
जबलपुर – उत्तर विवेक तन्खा
सिहोरा -संजीव वरकड़े
डिंडोरी -ओमकार मरकाम
निवास -भूपेंद्र वरकडे
लखनादौन -योगेंद्र सिंह
गोटेगांव -नीर प्रजापति
मुरैना – दिनेश गुर्जर
दतिया – अवधेश नायक
कोलारस- वीरेंद्र रघुवंशी
अमरवाड़ा -विनय भारती
सौसर -प्रिया नकुल नाथ
छिंदवाड़ा -कमलनाथ
मुलताई- सुखदेव पांसे
आमला -निशा बांगरे
होशंगाबाद -गिरजा शंकर
विदिशा -शशांक भार्गव
पवई – महेंद्र बागरी
गुनौर – शिवदयाल बागरी
पन्ना – दिव्या रानी
देपालपुर -विशाल पटेल
इंदौर 1-संजय शुक्ला
इंदौर 2- चिंटू चौकसे
इंदौर 3 -अरविंद बागरी
इंदौर 4 -राजा मंगवानी
इंदौर 5- स्वप्निल भंडारी
अंबेडकर नगर महू -अंतर सिंह दरबार
राऊ- जीतू पटवारी
सांवेर -रीना बोरासी सेतिया
गोविंदपुरा -गोविंद गोयल
बुधनी -अरुण यादव
इछावर -मेघा परमार
सीहोर -शशांक रमेश सक्सेना
शाजापुर -रामवीर सिकरवार
सोनकच्छ- सज्जन सिंह वर्मा
देवास -प्रवेश अग्रवाल
बुरहानपुर-सुरेंद्र सिंह शेरा
कसरावद -सचिन यादव
झाबुआ- विक्रांत भूरिया
मनावर -हीरालाल अलावा
बदनावर -भंवर सिंह शेखावत
बासौदा- निशंक जैन
नरेला -मनोज शुक्ला
भोपाल -दक्षिण-पश्चिम संजीव सक्सेना
भोपाल -मध्य आरिफ मसूद
उज्जैन उत्तर- नूरी खान
उज्जैन दक्षिण -बटुक शंकर जोशी
सैलाना -हर्ष गहलोत
आलोट- प्रेमचंद गुड्डू