Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

BREAKING NEWS: मुकेश अम्बानी विस्फोटक मामले में नया खुलासा

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो मिली थी। इस मामले में एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की लाश मिलने से नया मोड़ आ गया। वहीं अब पता चल रहा है कि ‘कातिल’ ने पुलिस को भटकाने के लिए एक खास समय में मोबाइल ऑन किया था। इस बीच महाराष्ट्र एटीएस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पहले इसे खुदकुशी बताया था। कई सवाल अनसुलझे हैं और मामले की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख अब तक लिए गए ऐक्शन के बारे में विधानसभा में अपनी बात रख सकते हैं।

नदी में फेंकने से पहले हत्या, मोबाइल क्यों रखा ऑन?
सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में मोबाइल अहम कड़ी हो सकता है। अब तक मोबाइल का पता नहीं है। दूसरी ओर कातिलों ने मनसुख हिरेन का मोबाइल भी वारदात के बाद ऑन रखा था। मोबाइल लोकेशन से पता चला है कि हिरेन का मोबाइल लेकर हत्यारे वसई गए थे। यहीं पर पुलिस को फोन की आखिरी लोकेशन मिली थी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने साढ़े ग्यारह बजे तक फोन ऑन रखा था और उसके बाद पुलिस को भटकाने के लिए इसे बंद कर दिया था। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बात की भी आशंका है कि नदी में फेंकने से पहले हिरेन की हत्या कर दी गई थी।

 

एटीएस ने मनसुख की पत्नी विमला हिरेन की शिकायत पर काला चौकी यूनिट में अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया। रविवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मनसुख की लाश करीब दस घंटे तक पानी में रही थी और उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पीठ और आंख के नीचे जख्म के निशान दिखे।

ATS ने दर्ज किया हत्या का मामला, ’10 घंटे तक पानी में थी स्कॉर्पियो मालिक मनसुख की लाश’

अंबानी के घर के बाहर कार में विस्फोटक, कार मालिक की लाश मिलने से आया नया ट्विस्ट

विधानसभा में जवाब रखेंगे अनिल देशमुख
एटीएस से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि काला चौकी एटीएस ने आईपीसी की धारा 302, 201, 34 और 120(B) के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। इससे साफ है कि संदिग्ध मौत के पीछे हत्या की आशंका जाहिर की गई है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में आरोप लगाए थे जिसे लेकर गृहमंत्री अनिल देशमुख आज विधानसभा में जवाब दे सकते हैं।

इन सवालों के नहीं मिल रहे जवाब

– मनसुख की पत्नी विमला का दावा है कि मनसुख खुदकुशी नहीं कर सकते, जबकि डीसीपी का बयान था कि मनसुख ने खुदकुशी की है। आखिर कौन सच बोल रहा है?
– मौत से पहले मनसुख के फोन की लोकेशन विरार में क्यों थी?
– उन्हें कांदिवली से एक शख्स तावडे फोन क्यों आया था?
– मनसुख के मुंह पर रुमाल क्यों बंधे पाए गए थे?

Mansukh Hiren Found Dead: मुकेश अंबानी ‘कार कांड’ में फडणवीस को आतंकी कनेक्शन का शक, NIA जांच की मांग

परिजनों ने खुदकुशी की बात खारिज की थी
मनसुख का शव कलवा-मुंब्रा रेती बंदर खाड़ी से मिला था। ठाणे की मुंब्रा पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज किया था, लेकिन मनसुख के परिजन ने आत्महत्या की बात को खारिज किया था। मुंबई एटीएस के अधिकारियों ने रविवार को ठाणे जाकर ठाणे पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की।

बार-बार 1 ही सवाल से डिस्टर्ब…’पीड़ित’ से आरोपी जैसा सलूक! आखिर मनसुख हिरेन की मौत का क्या है राज?
हिरेन के परिवार से मिले एटीएस अधिकारी
रविवार सुबह एटीएस के अधिकारियों ने उस जगह का दौरा किया जहां हिरेन की बॉडी मिली थी। टीम ने सबूतों के लिए छानबीन की। बाद में एक पुलिस टीम हिरेन के घर पहुंची और उनकी पत्नी विमला और बेटे से बात की। विमला की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। इस मामले में पहले मुंब्रा पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया था। बाद में महाराष्ट्र एसटीएस को केस सौंप दिया गया और मामला हत्या के केस में तब्दील कर दिया गया।

 

मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया के पास मिली SUV, चिट्ठी में धमकी- फैमिली को उड़ाने का इंतजाम है

जांच एजेंसियों के उत्पीड़न की शिकायत की थी
हिरेन के भाई विनोद ने बताया कि परिवार को हत्या का शक है। हिरेन ने गृह मंत्री और ठाणे व मुंबई कमिश्नर को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि किस तरह जांच एजेंसियां उनका उत्पीड़न कर रही हैं। हिरेन ठाणे में रहते थे और गुरुवार को रात 8 बजे तावड़े नाम के एक शख्स से मिलने की बात कहकर बाहर गए थे। जांचकर्ताओं को अभी तक हिरेन का मोबाइल नहीं मिला है।

मनसुख की पत्नी बोलीं- ‘कांदिवली क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने फोन करके बुलाया था, फिर वापस नहीं लौटे मेरे पति’

मुंह में ठुसा हुआ था रूमाल
हिरेन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अधूरी है और विसरा सैंपल को आगे टेस्ट के लिए फरेंसिक लैब में भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में कुछ चोटों को लेकर आकलन किया गया है जिससे किसी साजिश पर संदेह होता है। साथ ही हिरेन के मुंह के अंदर रूमाल ठुसा हुआ मिला था जिसपर भी सवाल उठते हैं।

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास संदिग्ध कार से जिलेटिन छड़ें बरामद

विसरा, फॉरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी
अभी मनसुख की विसरा रिपोर्ट और कालीना फरेंसिक लैब की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसमें 15 दिन लग सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इस केस से जुड़े कुछ पुलिस अधिकारी और मीडिया भी एटीएस के रेडार पर हैं। इनमें वे लोग शामिल हैं, जिनका जिक्र मनसुख ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में किया था।

पड़ोसी बोले- बच्चों को तैरना सिखाते थे मनसुख, आत्महत्या नहीं कर सकते
इसमें एक मीडिया हाउस के पत्रकार और क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख सचिन वझे का नाम मुख्य है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में सचिन वझे की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए केस केंद्रीय जांच एजेंसी NIA को सौंपने की मांग की थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मनसुख हीरेन का विसरा सुरक्षित, फॉरेंसिक लैब में भेजा
‘CCTV फुटेज में कुछ नहीं मिला’
पुलिस ने मनसुख के लापता होने के बाद की गतिविधियों को जानने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है। सूत्रों के अनुसार, कई कैमरे काम नहीं कर रहे हैं, जबकि कुछ कैमरों में साफ विजुअल नहीं दिख रहे हैं।

Leave a Reply