Wednesday, February 5, 2025
Uncategorized

कमलनाथ ने इन 61 नाम पर मुहर लगाई,आधिकारिक घोषणा कभी भी

 सीटों पर परिदृश्य स्पष्ट

 

Madhya Pradesh Election News : उम्मीदवारों की घोषणा में भले ही भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली हो, लेकिन कांग्रेस में भी 230 में से 66 सीटों पर नाम तय हो चुके हैं। जिन्हें उम्मीदवार बनाया जा रहा है, उन्हें खुद कमलनाथ संकेत दे चुके हैं। इनके अधिकृत घोषणा भी जल्दी ही होने वाली है।

मालवा निमाड़ की 66 में से 30 सीट पर परिदृश्य स्पष्ट है। बाकी सीटों पर 2 या 3 नाम के पैनल हैं। पार्टी ने अपने ज्यादातर विधायकों को फिर से मैदान में लाने का फैसला कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व इस माह के अंत तक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निकटवर्ती सूत्रों के मुताबिक पहले यह सूची सितंबर के पहले पखवाड़े में जारी होना थी लेकिन बदली स्थितियों में अब 25 अगस्त के बाद कभी भी जारी हो सकती है। ‌इन सीटों पर है परिदृश्य है स्पष्ट

इंदौर

इंदौर एक – संजय शुक्ला

इंदौर दो – चिंटू चौकसे

राऊ – जीतू पटवारी

देपालपुर – विशाल पटेल

धार

कुक्षी – सुरेंद्र सिंह बघेल, हनी

गंधवानी – उमंग सिंघार

सरदारपुर – प्रताप ग्रेवाल

धरमपुरी – पांछीलाल मेड़ा

मनावर – डॉ. हीरालाल अलावा

खरगोन

महेश्वर – डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ

कसरावद – सचिन यादव

भीकनगांव – झूमा सोलंकी

खरगोन – रवि जोशी

भगवानपुरा – केदार डावर

बड़वानी

राजपुर – बाला बच्चन

झाबुआ

झाबुआ – कांतिलाल भूरिया या विक्रांत भूरिया

पेटलावद – वालसिंह मेड़ा

अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुकेश पटेल

रतलाम

सैलाना – हर्ष विजय गेहलोत

आलोट – मुकेश चावला

उज्जैन

तराना – महेश परमार

घट्टिया – रामलाल मालवीय

खाचरौद – दिलीप गुर्जर

उज्जैन (उत्तर) – माया त्रिवेदी

देवास

सोनकच्छ – सज्जनसिंह वर्मा

हाटपीपलिया – राजवीर सिंह बघेल

शाजापुर 

शाजापुर – हुकुमसिंह कराड़ा

शुजालपुर – रामवीर सिंह सिकरवार

कालापीपल – कुणाल चौधरी

आगर-मालवा

आगर – विपिन वानखेड़े

Leave a Reply