Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

भाजपा को बड़ा झटका लगा,कांग्रेस कर गयी क्लीन स्वीप,प्रदेश कार्यालय में बैठकर चला रहे नेता जमीन से कटे

जनपद पंचायत चुनाव में सीधी और सिंगरौली जिले में पहले चरण में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस समर्थित 5 अध्यक्ष विजयी हुए हैं। जिसमे कुसमी जनपद पंचायत से श्यामवती सिंह,सिहावल जनपद पंचायत से राजकुमारी श्रीमान सिंह, रामपुर नैकिन जनपद पंचायत से उर्मिला साकेत, बैढ़न जनपद पंचायत से सविता सिंह, देवसर जनपद पंचायत से प्रणव पाठक अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

Congress

मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने 27 जुलाई को सम्पन्न हुये जनपद के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से सतना, रीवा, सीधी, और सिंगरौली के नतीजे आये हैं उससे न केवल विन्ध्य क्षेत्र में कांग्रेस एक सशक्त ताकत के साथ सामने आई है बल्कि इन नतीजों ने बीजेपी सरकार के पतन की इबारत लिख दी है

Congress

अजय सिंह राहुल ने सीधी और सिंगरौली में कांग्रेस की ऐतिहासिक सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यहाँ की जनता ने बीजेपी को जबाब दिया है उसकी गूंज आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव तक सुनाई देगी। अजय सिंह ने सतना में कांग्रेस की शानदार सफलता पर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इन परिणामों ने यह सिद्ध कर दिया है कि बीजेपी अपना जमीनी आधार खो चुकी है। रीवा के हनुमना सहित अन्य जनपदों पर कांग्रेस की जीत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह भविष्य का आगाज है।

अजय सिंह ने जनपद अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के चुनाव में विन्ध्य में कांग्रेस को मिली शानदार सफलता पर विंध्य की जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सबको संगठित होकर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड जीत दिलाकर जनविरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करना है।

Leave a Reply