पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं. अलग-अलग कंपनियों के सर्वे में अलग-अलग तरह के अनुमान सामने आए हैं. अनुमानों में टुडेज चाणक्या का सर्वे भी शामिल हैं. टुडेज चाणक्या ने मध्य प्रदेश को लेकर बाकियों से उलट बीजेपी को बहुमत, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया है.
टुडेज चाणक्या के सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी की पूरी बहुमत के साथ वापसी हो सकती है. इस बार के चुनाव में राज्य की 230 सीटों में 151 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 74 सीटें आ सकती हैं. मध्य प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी इस बार के टिकट वितरण में बड़ा उलटफेर करते हुए कुल सात सांसदों को मैदान में उतारा है. इनमें तीन तो केंद्रीय मंत्री हैं.
मध्य प्रदेश को लेकर क्या हैं बाकी के अनुमान?
जन की बात: बीजेपी-100-123, कांग्रेस-102-125 अन्य-00
मैट्राइज: बीजेपी-118, कांग्रेस-97-107, अन्य-00
पोलस्ट्रैट: बीजेपी-106-116, कांग्रेस-111-121, अन्य-00
ईटीजी: बीजेपी-105-117, कांग्रेस-109-125, अन्य-00
एक्सिस माइ इंडिया: बीजेपी-140-162, कांग्रेस-68-90, अन्य-00
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी के अनुमान
वहीं, छत्तीसगढ़ को लेकर टुडेज चाणक्या के अनुमान के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस की फिर से वापसी होती दिख रही है. सर्वे में छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के खाते में 57 से 65 सीट और बीजेपी के खाते में 33-41 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, चुनावी राज्यों के लिए यह केवल एक अनुमान है, फाइनल नतीजे तो 3 दिसंबर को ही सामने आएंगे.
तेलंगाना में बीआरएस को हो सकता है नुकसान
सर्वे के अनुमान के मुताबिक, तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी बीआरएस को झटका लग सकता है. सर्वे के अनुमान बताते हैं कि तेलंगाना में इस बार कांग्रेस की वापसी हो सकती हैं. वहीं, पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी बीजेपी तीसरे नंबर पर रह सकती है. अनुमान में कांग्रेस को 71-80 सीटें, बीआरएस को 33-42 सीटें और बीजेपी को 7-12 सीटें मिल सकती हैं.