Thursday, January 2, 2025
Uncategorized

BIG BREAKING NEWS: ममता बनर्जी करेंगी सोनिया गांधी वाला बेल्लारी कांड,5 सीट पर नज़र ,ना ना करते फार्म भरने की तैयारी

ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी स्टाइल में एकाएक फार्म भरने की तैयारी कर रखी है वह भी एक नही 5 जगह…
ये हैं
चौरंगी,
कोलकाता पोर्ट,
लाबपुर,
मोराराई,
कालिया चक्क,

ममता बनर्जी ने चुनाव में दो दांव ऐसे चले कि पहले में ओवैसी,पीरज़ादा को निबटा दिया साथ ही कांग्रेस को पिछलग्गू बना कर छोड़ दिया,
दूसरा, अंतिम दौर के लिए 5 विधानसभा सीट पर नज़र गड़ा रखी है,नही लड़ूंगी नही लड़ूंगी करते इन 5 मे से किसी 1 से भरने की तैयारी है।

पहले ओवैसी और पीरज़ादा का गठबंधन तुड़वाया फिर कांग्रेस को सपना दिखाया भविष्य के सहयोग का,नतीजा कांग्रेस पीरज़ादा को ले तो गयी पर प्रचार में कोई सहयोग नही।अधीर रंजन चौधरी ने तो पीरज़ादा के साथ खड़े होने तक से इनकार कर दिया।वहीं ओवैसी के पास पार्टी के नाम पर कुछ नही ।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के सपने देखने शुरू कर दिए हैं और इंटरव्यू में बताना भी शुरू कर दिया कि प्रधानमंत्री बन कर क्या करेंगे।ये सारा खेल जागृत हुआ है ममता बनर्जी के लॉलीपाप से,नतीजा कम्युनिस्ट और पीरज़ादा को कांग्रेस का कोई सहयोग नही मिल रहा है।

 

ओवैसी और सिद्दीकी पर ममता के गंभीर आरोप, कहा- भाजपा से पैसे लेकर रच रहे हैं साजिश

ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी को भाजपा की तरफ से हिंदू और मुस्लिम को बांटने के पैसे मिले हैं
ममता ने कहा कि अगर आप एनआरसी और बंटवारा नहीं चाहते हैं तो  ओवैसी और अब्बास  वोट मत करें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी एक जनसभा में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आईएसएफ के अध्यक्ष अब्बास सिद्दीकी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ममता ने आरोप लगया कि ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी को भाजपा की तरफ से हिंदू और मुस्लिम को बांटने के पैसे मिले हैं।

ममता बनर्जी ने रायदिघी के जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि अगर आप एनआरसी और बंटवारा नहीं चाहते हैं तो  ओवैसी और अब्बास  वोट मत करें। उन्हें वोट करने का मतलब है कि भाजपा को वोट देना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति है कि हिंदू और मुस्लिम एक साथ चाय पीते हैं। एक साथ दुर्गा पूजा और काली पूजा मनाते हैं। हमारे गांवों में अशांति होने पर भाजपा को फायदा होगा और सत्ता में आ जाएंगे। बता दें कि बंगाल में तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होने वाला है।

बनर्जी ने अपनी हिंदू पहचान पर जोर देते हुए कहा कि मैं एक हिंदू हूं जो हर दिन घर से निकलने से पहले चंडी मंत्र का जाप करती है। लेकिन मैं हर धर्म को सम्मान देने की अपनी परंपरा में विश्वास रखती हूं।  दलितों के घर में भोजन खाने पर भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक ब्राह्मण महिला हूं लेकिन मेरी करीबी सहयोगी एक अनुसूचित जाति की महिला है जो मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती है। वह मेरे लिए भोजन भी पकाती है।

बनर्जी ने कहा कि मुझे इसका प्रचार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो दलित के आंगन में खाना खाने के लिए पांच सितारा होटल से भोजन मंगवा कर खा रहे हैं वे दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी हैं।  उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आयी तो वह संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करेगी जिससे ‘‘कई नागरिकों को यहां से जाना पड़ेगा

Leave a Reply