मेरठ: 7 साल पहले इस्लाम अपनाकर सौरभ बन गया था मोहम्मद अशद, अब हिंदू धर्म में की वापसी
उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद के लावड़ निवासी सौरभ ने अपना धर्मांतरण (Conversion) कर लिया था, लेकिन रविवार को उसने दोबारा हिंदू धर्म अपना लिया। हिंदू धर्म में वापसी पर दौराला में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक को फूल माला पहनाकर उसका स्वागत और सम्मान किया।
इस मामले में धर्म रक्षा सेवा सत्संग मंडल के पुरुषोत्तम उपाध्याय ने बताया कि 7 साल पहले लावड़ निवासी सौरभ ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। इसके बाद सौरभ ने अपना नाम बदलकर मोहम्मद अशद रख लिया था और मुजफ्फरनगर के संभलहेड़ा में रहने लगा था। तीन दिन पहले युवक को हिंदू जागरण मंच के शुद्धिकरण कार्यक्रम की जानकारी हुई और इस कार्यक्रम में दोबारा शुद्धिकरण कराते हुए मोहम्मद अशद ने हिंदू धर्म अपना लिया।
इसके बाद रविवार को युवक के लावड़ जाने के दौरान दौराला चौराहे पर पुरूषोत्तम उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने युवक का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। यही नहीं, युवक पर गंगाजल छिड़ककर बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने युवक का धर्मांतरण कराने वालों की जांच कर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर दीपक गुप्ता, दयाराम गिरि, देवेन्द्र शर्मा, शंकरलाल, मुकेश चौधरी, सोनू, सचिन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।