Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

एटीएम लुटेरी गैंग पकड़ा गयी: मोहम्मद साजिद,मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद शाहरुख,मोहम्मद अकील,मोहम्मद मुबारिक

एडीजी जैन के अनुसार दीपावली की रात भोपाल के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में आईडीबीआई बैंक के एटीएम में चोरी हुई थी। आरोपियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर रुपए निकाले थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य माध्यमों से आरोपियों पर नजर रखी। इस दौरान आरोपियों की सक्रियता महाराष्ट्र में दिखी। यहां इसी तरह से महाराष्ट्र के सोलापुर में चोरी हुई। इसके बाद आरोपी दोबारा भोपाल का रुख करके यहां आ गए। पुलिस उन पर नजर रखे थे।

आरोपी परवलिया इलाके में एसबीआई के एटीएम में चोरी करने पहुंच गए। आरोपियों ने गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम मशीन को काटना शुरू कर दिया था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। मौके से 6 आरोपी पकड़े गए। उनके पास से जब्त सामग्री-गैस कटर, एक देशी कट्टा, गैस सिलेंडर, आक्सीजन सिलेंडर, दो पाइप, एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार और नगद 15 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं।

एटीएम लूटने आए हरियाणा की मेवात गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने वारदात करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। इससे एक बड़ी वारदात होने से बच गई। आरोपियों के पास से एटीएम काटने के औजार सहित अन्य सामान जब्त किया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। कई बड़ी वारदातों का इनसे खुलासा होने की संभावना है। जीरन टीआई करणीसिंह शक्तावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलती थी कि चल्दू नदी पर बनी बड़ी पुलिया के नीचे पांच-छह लोग बैठकर लूट की साजिश रच रहे हैं। दो टीमों का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने रवाना हुए। पुलिस को देख आरोपी घबराए और भागने का प्रयास किया। पुलिस का घेरा देखकर सभी वहीं रुक गए। साजिद (22) पिता मोहम्मद हाकम निवासी मताई थाना उतावड़, अजहरुद्दीन (25) पिता मुसा मेवाती निवासी ओथा थाना पिनहुआ, शाहरुख (18) पिता अब्दुल कुरैशी मेवाती निवासी माहोली थाना फिरोजपुर, अकील (22) पिता हुसैन खां निवासी अधकारी मोहल्ला उतावड़ा तथा मुबारिक (25) पिता मुहरुद्दीन मेवाती निवासी फिरोजपुर झिरक हरियाणा को गिरफ्तार किया। टीआई सिंह ने बताया कि पांचों आरोपियों को मंगलवार दोपहर में कोर्ट में पेश किया। जहां से 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। मेवात गैंग के सदस्य है। इनके द्वारा प्रदेश सहित राजस्थान के अन्य जिलों में भी वारदात करने की संभावना है। पूछताछ में इसका खुलासा होगा।

Leave a Reply