दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान साजिद और साथियों के रूप में हुई है। साजिद हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड अब भी फरार है।
रिपोर्ट्स के अनुसार एचडीएफसी बैंक में अकाउंट खोला था। अकाउंट साजिद का था। 7 फरवरी को जब सीएम की बेटी ने OLX पर सेकेंड हैंड सोफा बेचना चाहा तो डील फाइनल होने पर खरीददार ने एक कोड स्कैन करने को भेजा। कथित तौर पर हर्षिता को विश्वास दिलाने के लिए पहले धोखेबाजों ने थोड़ा अमाउंट भेजा था, लेकिन उसके कुछ देर बाद पहले हर्षिता के अकाउंट से 20 हजार और दूसरी बार 14000 रुपए निकाल लिए।
NDTV की रिपोर्ट हो गई थी गायब
बता दें कि इस मामले में NDTV ने फरवरी 8, 2021 को एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। इसमें मीडिया हाउस ने बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने जब ऑनलाइन मार्केटप्लेस ओएलएक्स (OLX) पर सेकेंड हैंड सोफा बेचने की कोशिश की, तो जालसाज ने उन्हें 34,000 रुपए का चूना लगा दिया।
इसमें कहा गया था कि दिल्ली के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जाँच की जा रही है। लेकिन, रिपोर्ट प्रकाशित करने के कुछ मिनट बाद NDTV ने अपनी वेबसाइट से इसे हटा लिया। बाद में इंडिया टीवी ने भी इस रिपोर्ट को अपनी साइट से हटा लिया था। मीडिया संस्थानों ने ऐसा क्यों किया था, ये साफ नहीं है