Thursday, November 14, 2024
Uncategorized

चमत्कारी खोज: फाइनल स्टेज में,24 घण्टे लगेंगे बस करोना मरीज को ठीक होने में

यदि कामयाब हो गयी तो दुनिया की सबसे बड़ी खोज में से एक होगी।मात्र 24 घण्टे और व्यक्ति तन्दरूस्त
दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा खोज निकाली है जिस से सिर्फ 24 घंटों में करोना का संक्रमण खत्म हो जाएगा. मोल्नूपीराविर (Molnupiravir) नाम की इस ड्रग से न सिर्फ कोरोना के मरीजों में संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है, बल्कि उनको आगे होने वाली गंभीर बीमारियों से भी बचाया जा सकता है.

खास बातें

  • मोल्नूपीराविर (Molnupiravir) नाम की दवा करेगी कोरोना का इलाज
  • जानवरों पर किया गया ट्रायल सफल
  • 24 घंटों में ठीक होंगे कोरोना (Corona) के मरीज
न्यूयॉर्क: कोविड-19 (Covid-19) महामरी को फैले हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अब तक इसकी कोई सटीक दवा नहीं बनी है. दुनियाभर में जहां कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने को लेकर कवायद तेज है, वहीं वैज्ञानिकों ने ऐसी दवा खोज निकाली है जो सिर्फ 24 घंटों में कोरोना का इलाज (Corona Treatment) कर सकती है. इस बीच वैज्ञानिकों का दावा है कि ये एंटी वायरल ड्रग कोरोना के को पूरी तरह से खत्म कर सकती है. इस ड्रग का नाम है. MK-4482/EIDD-2801 इसको आसान भाषा में मोल्नूपीराविर (Molnupiravir) भी कहा जाता है.
कोरोना के इलाज में गेम चेंजर होगी मोल्नूपीराविर (Molnupiravir)
जर्नल ऑफ नेचर माइक्रोबायलॉजी में छपी एक स्टडी के मुताबिक, मोल्नूपीराविर (Molnupiravir) से कोरोना के मरीजों कों न संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है बल्कि आगे होने वाली गंभीर बीमारियों से भी बचाया जा सकता है. इस स्टडी के लेखक रिचर्ड प्लेंपर का कहना है कि ‘ये पहली बार है जब कोरोना के इलाज (Corona Treatment)के लिए मुंह से खाने वाली दवाई का प्रदर्शन किया जा रहा है. MK-4482/EIDD-2801 कोरोना के इलाज में गेम चेंजर साबित हो सकती है’.
इन्फ्लुएंजा को भी खत्म करने में असरदार
इस दवा की खोज जॉर्जिया स्टेट यूनीवर्सिटी की एक रिर्सच टीम ने की है. शुरुआती शोध में ये ड्रग इन्फ्लुएंजा जैसे जानलेवा फ्लू को खत्म करने में असरदार पाई गई, जिसके बाद फेरेट मॉडल के जरिए इस पर SARS-CoV-2 के संक्रमण को रोकने के लिए रिसर्च की गई. इस शोध को करने के लिए वैज्ञानिकों ने पहले कुछ जानवरों को कोरोना वायरस(Corona Virus) से संक्रमित किया. जैसे ही इन जानवरों ने नाक से वायरस छोड़ने शुरू किए, उनको MK-4482/EIDD-2801 या मोल्नूपीराविर (Molnupiravir) दी गई. इसके बाद इन संक्रमित जानवरों को स्वस्थ जानवरों के साथ एक ही पिंजरे में रखा गया.
24 घंटों में ठीक होंगे मरीज
रिसर्च के सह लेखक जोसफ वॉल्फ के मुताबिक संक्रमित जानवरों के साथ रखे गए स्वस्थय जानवरों में से किसी में भी संक्रमण नही फैला. अगर इसी तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों पर मोल्नूपीराविर (Molnupiravir)  ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है, तो 24 घंटों के अंदर मरीज को में संक्रमण खत्म हो जाएगा.

Leave a Reply