भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी की गई इस सूची में 10 प्रत्याशियोंं के नामोंं की घोषणा कर दी गई है।
भोपाल। आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Election) को लेकर अपनी पार्टी (Party) के प्रत्याशियों (Candidate) की पहली सूची (First list) जारी कर दी है। पार्टी द्वारा जारी की गई इस सूची में 10 प्रत्याशियोंं के नामोंं की घोषणा कर दी गई है।
पार्टी ने सेवड़ा से संजय दुबे, भोपाल की गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार, भोपाल के हुजूर से डॉक्टर रविकांत द्विवेदी, ढिमनी से सुरेन्द्र सिंह तोमर, महाराजपुर से इंजीनियर राम जी पटेल, मुरैना से रमेश उपाध्याय, सीधी के चुरहट से अनेंद्र गोविंद मिश्र, विदिशा के सिरोंज से प्रदेश उपाध्यक्ष आईएस मौर्य, पेटलावद से कोमल डामोर, सिरमौर से सरिता पांडे को को टिकट देते हुए पार्टी से अपना प्रत्याशी बनाया गया है।