Wednesday, October 16, 2024
Uncategorized

बहराइच पर बाप मरने जैसा रोने वाले,,हिंदू मंदिर में तोड़फोड़,कांग्रेस राज्य में,कांग्रेसी हिन्दू गूंगे सोनिया,राहुल,प्रियंका के डर से

कॉन्ग्रेसी हिन्दू चुप,
समाजवादी हिन्दू चुप,
उद्धव ठाकरे गुट चुप,
सारे सेक्युलर हिन्दू हिजड़े नेता चुप,

 

तेलंगाना में देवी की मूर्ति तोड़ी, हिन्दू मंदिर को किया तहस-नहस: 1 को पुलिस ने पकड़ा, भाजपा नेता बोले- कॉन्ग्रेस सरकार फेल

तेलंगाना के हैदराबाद में सोमवार (14 अक्टूबर, 2024) को कुर्मागुडा इलाके में में मुथ्यालम्मा मंदिर की देवी प्रतिमा को अज्ञान कट्टरपंथियों ने खंडित कर दिया। इस घटना से स्थानीय हिन्दू समुदाय आक्रोशित हो गया है। हिन्दू यहाँ अब प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।

जानकारी सामने आई है कि यह घटना पासपोर्ट कार्यालय के पास हुई और स्थानीय लोगों ने तुरंत एक हमलावर को पकड़ लिया। बाद में उसे मार्केट पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

भाजपा तेलंगाना के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, “सिकंदराबाद के मोंडा मार्केट डिवीजन में मुथ्यालम्मा मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। कॉन्ग्रेस के शासन में हिंदू और उनके मंदिर सुरक्षित नहीं हैं। हाल के दिनों में तेलंगाना में हिंदू मंदिरों पर यह एक और हमला है। राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए।”

वायरल वीडियो में दिखता है कि मंदिर में सब कुछ बिखरा पड़ा है और मूर्ति भी खंडित है। मूर्ति के अलावा मंदिर के बाक़ी इलाके को भी नुकसान पहुँचा है। इस घटना से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है।

भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी इस घटना के बाद मंदिर पहुँचे हैं। उन्होंने भी यहाँ पहुँच कर राज्य सरकार पर प्रश्न खड़े किए। उन्होंने कहा, “भाग्यनगर में नवरात्रि के दौरान हिंदू विरोधी ताकतों द्वारा कई मंदिरों और पंडालों में देवी दुर्गा माता की मूर्तियों को नष्ट करने की घटनाएँ राज्य सरकार की लापरवाही और कानून व्यवस्था ना नियंत्रित कर पाने की विफलता को दर्शाती है।”

घटना के बाद इलाके के ACP ने संज्ञान लिया और जानकारी दी। उन्होंने बताया, “हैदराबाद में पासपोर्ट कार्यालय के पास कुर्मागुडा में मुथ्यालम्मा मंदिर की मूर्ति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे मार्केट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पुलिस को सौंप दिया। पुलिस फिलहाल मौके पर है।”

 

Leave a Reply