Friday, November 22, 2024
Uncategorized

(LIVE VIDEO) इजरायल ने 440 आतंकवादियों के चीथड़े उड़ाए,हर तरफ खून,लाशें,जारी है हमला

 

बेरूत में इजरायल ने तेज किए हमले, IDF ने 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराने का किया दावा
IDF ने दावा किया कि उन्होंने शनिवार को दक्षिणी लेबनान में 250 मीटर लंबी आतंकवादी सुरंग को नष्ट कर दिया।
इजरायल ने बेरूत में किया हमला (Reuters Photo)

इजरायल ने शनिवार रात भी लेबनान में जमकर बम बरसाएं। इजरायली एयर फोर्स ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों पर एक दर्जन हवाई हमले किए और पहली बार उत्तरी इलाकों में फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि कुछ हमले बहुत हिंसक थे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायली दुश्मन के युद्धक विमानों ने (बेरूत के) दक्षिणी इलाकों में चार बहुत हिंसक हमले किए और च्वेइफ़ात क्षेत्र पर एक हमला किया।

इजरायली सेना की बड़ी तैयारी
वहीं इजरायली मीडिया के अनुसार 200 मिसाइलें दागने के बाद एयर फोर्स तेहरान पर महत्वपूर्ण हमले की तैयारी कर रही है। बेरूत में शनिवार की रात को इजरायली हमलों से पूरे शहर में हलचल मच गई। बेरूत को ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। इजरायली सेना ने कहा कि दक्षिणी लेबनान के अंदर जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से उन्होंने 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार डाला है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने एक ब्रीफिंग में कहा, “जमीनी युद्ध की शुरुआत के बाद से सेना ने जमीन और हवा से लगभग 440 आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमे विभिन्न रैंकों के 30 कमांडर भी शामिल हैं।”

 

 

 

 

 

Leave a Reply