Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

सनसनीखेज खुलासा: मंदिर का पुजारी मेडिकल चेकअप में निकल मुसलमान,नाम मोहम्मद सनव्वर हुसैन,6 महीने से भेष बदल कर….

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार (10 सितंबर 2024) को एक मंदिर में पुजारी बन कर रहे रहे एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया है। युवक का नाम सनव्वर हुसैन है जो एक शिव मंदिर में पिछले 6 माह से रह रहा था। वह पहले भी कई मंदिरों में पुजारी रह चुका है। सनव्वर खुद को रामपुर जिले के निवासी बता रहा है। हालाँकि उसके आधार कार्ड पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का पता छपा हुआ है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बिजनौर जिले के थाना क्षेत्र शेरकोट की है। यहाँ के गाँव तिपरजोत में एक शिव मंदिर है जो स्थानीय लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। शिवरात्रि को यहाँ काफी भीड़ होती है। लगभग 6 माह पहले इस मंदिर में सेवादार बन कर एक युवक आया जो कुछ ही दिनों में यहाँ का पुजारी बन गया। वह मंदिर में ही रह कर पूजा-पाठ करने लगा। यहाँ वो खुद को पुजारी ‘शिवमनाथ’ बताता था। हालाँकि उसकी हरकतों से ग्रामीणों को संदेह हुआ।

मंगलवार (10 सितंबर, 2024) को उन्होंने सनव्वर से आधार कार्ड माँगा। बताया जा रहा है कि माँगे जाने के बावजूद सनव्वर ग्रामीणों को अपना पहचान पत्र देने में आनाकानी करने लगा। काफी दबाव बनाने एक बाद उसने अपना पहचान पत्र लोगों को दिखाया। आधार कार्ड से उसकी मुस्लिम होने की पोल खुली। उसके अब्बा का नाम अफसर अली है। इसी में उसका पता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का दर्ज था। हालाँकि सनव्वर हुसैन ने खुद को रामपुर जिले का निवासी बताया।

लोगों ने सनव्वर का मोबाइल चेक किया तो और भी खुलासे सामने आए। सनव्वर के मोबाइल में उसकी कई तस्वीरें इस्लामी वेशभूषा में हैं। एक तस्वीर में वह सिर पर नमाज़ी टोपी रख कर किसी मजार के पास खड़ा दिख रहा है। उसके हाथ इबादत के लिए उठे दिख रहे हैं। और अधिक पड़ताल में पता चला कि सनव्वर इस से पहले बिजनौर जिले के ही नागरपुर खड़कसेन और नगीना क्षेत्र के कई मंदिरों में पुजारी बन समय बिता चुका है। इन मंदिरों में उसे महराज बोला जाता था।

अपनी सफाई में सनव्वर हुसैन ने दावा किया कि वह साल 2018 में ही घर वापसी कर के हिन्दू बन चुका है। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सनव्वर हुसैन को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अब तक उसका कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। सनव्वर अपनी घर वापसी के संबंध में कोई पक्के सबूत नहीं दे पाया है। उसके घर वालों को भी सूचना पहुँचा दी गई है। फ़िलहाल मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply