Wednesday, January 15, 2025
Uncategorized

मोहम्मद सलीम के बेटे मोहम्मद समीर,मोहम्मद राजा ने किया नाबालिग दलित का गैंगरेप, तू चमर….,तुम लोग बने इसीलिए हो,राहुल,सोनिया,प्रियंका चुप

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप का आरोप सलीम के बेटे समीर और राजा पर लगा है। केस में कुछ अन्य अज्ञात आरोपित भी शामिल बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना गुरुवार (29 अगस्त, 2024) की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिन्दू संगठनों ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई के लिए थाने पर प्रदर्शन किया है। पुलिस ने 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें समीर भी शामिल है।

यह घटना मेरठ के थानाक्षेत्र फलावदा की है। यहाँ शनिवार (31 अगस्त) को अनुसूचित जाति (SC वर्ग) के एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि गुरुवार (29 अगस्त) की दुपहरी में लगभग 1:30 पर उनकी 15 वर्षीया बेटी गाँव के पास बगीचे में शौच के लिए गई थी। तभी पीड़िता के ही गाँव का रहने वाले सलीम के बेटे राजा और समीर वहाँ पहुँच गए। इनके साथ कुछ अन्य अज्ञात लोग भी थे जिनके नाम शिकायतकर्ता नहीं जानता।

आरोप है कि समीर और राजा के साथ उसके अन्य साथियों ने पीड़िता को अकेला पा कर दबोच लिया। ये सभी पीड़िता को ले कर जंगल में अंदर तक घसीट ले गए। यहाँ बारी-बारी सभी ने नाबालिग से रेप किया। जब पीड़िता ने इन हरकतों का विरोध किया तो उसे च$री सहित अन्य जातिसूचक शब्द बोले गए और गंदी-गंदी गालियाँ दी गईं। आरोप है कि इसके बाद सभी ने पीड़िता का अपहरण कर लिया और कहीं बंधक बना कर रखा। इधर अपनी बेटी को लापता देख कर पीड़ित पिता ने खोजबीन शुरू कर दी।

घटना के अगले दिन शुक्रवार (30 अगस्त) को पीड़िता के पिता को कहीं से अपनी बेटी के आरोपितों के पास होने की भनक लगी। पीड़िता की सुरक्षा की फ़िक्र में उनके पिता ने समीर के परिजनों से अपनी बेटी को वापस लौटाने की गुहार लगाई। जब सामने से कोई जवाब नहीं मिला तो पीड़ित पिता ने खुद ही अपने समाज के लोगों के साथ मिल कर अपनी बेटी को खोजना शुरू कर दिया। आखिरकार पीड़िता जंगल के एक हिस्से में बदहवास हालत में पड़ी मिली। यहाँ पीड़िता ने अपने साथ हुआ पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक जंगल के जिस हिस्से में उनकी बेटी बदहवास मिली वहीं कुछ ही दूरी पर अपहरणकर्ता भी एक साथ बैठे थे। पीड़िता के परिजनों की आने की भनक लगते ही उसमें से समीर ने गोली चला दी। पीड़िता के परिजन इस गोली से बाल-बाल बचे। इसी दौरान समीर और उसके साथियों ने कहीं भी शिकायत करने पर पीड़िता के पूरे परिवार के नरसंहार की धमकी दी। जैसे-तैसे पीड़िता को ले कर उसके परिजन घर पहुँचे। अगले दिन शनिवार को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई।

शिकायत में पीड़िता के पिता ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने समीर और राजा को नामज़द व उसके साथियों को अज्ञात में बताते हुए FIR दर्ज कर ली है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140 (1), 70 (2), 351 (2), 351 (3), 115 (2), 352 और 109 के साथ SC/ST व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। हिन्दू संगठनों ने आरोपितों पर कार्रवाई की माँग के साथ थाने का घेराव किया है। पुलिस ने समीर सहित एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply