हरियाणा के यमुनानगर से तीन तलाक और हलाला का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो उसके पति ने तीन तलाक देने के बाद दोबारा निकाह का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद देवर ने हलाल के नाम पर पीड़िता के साथ दुश्कर्म किया. हरियाणा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके केस को सहारनपुर जिले में ट्रांसफर कर दिया है.
पीड़िता का कहना है कि जब यूपी की सहारनपुर पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज नहीं की तो उसने हरियाणा के यमुनानगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. हालांकि यमुनानगर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके मामले को ट्रांसफर किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.