Wednesday, March 12, 2025
Uncategorized

3 करोड़ की रिश्वत खाई संजय सिंह ने, दो किश्तों में,कहने को कुल सम्पति 6 लाख की

कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह को पांच दिन की ED हिरासत में भेजा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया। एक दिन पहले ही AAP नेता की दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में गिरफ्तार हुई थी। स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने सिंह को 10 अक्टूबर तक ED की हिरासत में भेज दिया, ताकि संघीय जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर सके। AAP के राज्यसभा सदस्य को हिरासत का वक्त खत्म होने पर अदालत में पेश किया जाएगा।

कोर्ट रूम में लाए जाने के दौरान सिंह ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘अन्यायपूर्ण कृत्य’ है। प्रधानमंत्री की पार्टी “आगामी लोकसभा चुनाव हारने जा रही है”।
सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था, जो राष्ट्रीय राजधानी की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लिए एक बड़ा झटका था।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “ये मोदीजी का अन्याय है। वह चुनाव हार जाएंगे, वह चुनाव हार रहे हैं।” बाद में, जब अदालत ने उनसे पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहते हैं, तो सिंह ने दावा किया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

AAP नेता ने मामले में अब सरकारी गवाह बन गए आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा से दो करोड़ रुपए मिलने के ED के दावे को खारिज करते हुए कहा, “सर, अमित अरोड़ा ने दसियों बयान दिए, दिनेश अरोड़ा ने कई बयान दिए, लेकिन उन्हें मेरा नाम याद नहीं रहा। मैं इतना भी अनजान नहीं हूं कि वे मेरा नाम भूल गए। अब उन्हें अचानक याद आया…कोई अलग कानून नहीं है। मुझे एक बार भी समन नहीं किया गया। मेरे लिए अलग कानून क्यों?”

सुनवाई के दौरान ED ने सिंह की हिरासत की मांग करते हुए कहा कि कई लोगों से पूछताछ और उनका आमना-सामना कराया जाना बाकी है। एजेंसी ने कहा कि वह सिंह के फोन से निकाले गए डेटा को लेकर भी उनसे पूछताछ करना चाहती है। ED ने आरोप लगाया कि सिंह को दो किस्तों में तीन करोड़ रुपए मिले।

ईडी ने संजय सिंह के तीनों ही सहयोगियों को बुलाया है. सर्वेश मिश्रा के आज ही ईडी के सामने पेश होने की उम्मीद है. ईडी तीनों सहयोगियों को संजय सिंह के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. ईडी का दावा है कि संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश को उनके आवास पर संजय सिंह की ओर से दो बार 2 करोड़ रुपये दिए गए. संजय सिंह के पीए विजय त्यागी को आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी की को हिस्सेदारी भी दी गई. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ईडी ने तीनों को बुलाया है.

कस्टडी के दौरान आया सर्वेश मिश्रा का नाम

ईडी ने कुछ समय पहले ही सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी के यहां पर छापेमारी की थी. जब ईडी ने अदालत से दिल्ली शराब नीति घोटाले में संजय सिंह की कस्टडी की मांग की, तो उस समय सर्वेश मिश्रा के नाम का भी जिक्र किया गया था. आप नेता संजय सिंह को ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया. उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां ईडी ने उनकी कस्टडी की मांग की. अदालत ने संजय सिंह को पांच दिनों की ईडी की हिरासत में भेजा है. उन्हें 10 अक्टूबर के बाद फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

कौन हैं सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी? 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी दोनों ही अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार अभियान का हिस्सा थे. सर्वेश मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है. उसे फरवरी 2022 में आप उत्तर प्रदेश का प्रवक्ता बनाया गया था. वह संजय सिंह का निजी सचिव भी है. इसके अलावा उसे अक्सर ही आम आदमी पार्टी की तरफ से टीवी डिबेट में हिस्सा लेते हुए देखा गया है.

वहीं, अजीत त्यागी पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है. उसे अक्सर ही संजय सिंह के साथ देखा जाता है. आप के एक सदस्य ने बताया कि वह संजय जी के साथ रहता है और उनकी गाड़ी भी चलाता है. अजीत संजय सिंह के निजी काम और उनकी यात्राओं का ख्याल रखता है. इसके अलावा पार्टी के काम भी अजीत देखता है. अजीत त्यागी भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से ही आप के साथ है.

Leave a Reply