Monday, December 23, 2024
Uncategorized

देश में पहली बार हिंदू को मिला नया मकान, पीएफआई के मुसलमान आतंकवादियों ने की थी हत्या, भाजपा ने निभाया वादा

2700 वर्ग फ़ीट और करीब 60 लाख रुपए की लागत में बनकर तैयार हुए घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम गुरुवार (27 अप्रैल, 2023) को संपन्न हुआ।

प्रवीण नेट्टारू के परिवार के लिए BJP ने बनवाया 60 लाख का घर (फोटो साभार: News 18)

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के आतंकियों के हमले में मारे गए भाजपा युवामोर्चा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू के परिवार के लिए बीजेपी ने घर बनवाया है। इस घर की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। घर में प्रवीण नेट्टारू की एक मूर्ति भी स्थापित की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घर का निर्माण दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्या तालुक अंतर्गत बेल्लारे गाँव में किया गया। 2700 वर्ग फ़ीट और करीब 60 लाख रुपए की लागत में बनकर तैयार हुए घर का गृह प्रवेश कार्यक्रम गुरुवार (27 अप्रैल, 2023) को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नलिन कतील आरएसएस के प्रभाकर नट समेत कई नेता मौजूद रहे।

नवंबर 2022 में कर्नाटक बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने इस घर का शिलान्यास किया था। यह घर प्रवीण नेट्टारू के पुराने घर को तोड़ कर उसी स्थान पर बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रविवार (30 अप्रैल 2023) को नेट्टारू के घर पहुँचे

बता दें कि 26 जुलाई 2022 को बेल्लारे में PFI के आतंकियों ने भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू को कुल्हाड़ी से उस वक़्त काट दिया था, जब वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। हमलावर बाइक पर सवार हो कर आए थे। इस हत्याकांड की जाँच कुछ ही समय बाद NIA को सौंप दी गई थी।

NIA ने इस केस में अभी तक जिन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट लगाई है उनके नाम मोहम्मद शियाब, मुस्तफा पैचार, ए बशीर, रियाज़, मसूद, मोहम्मद शरीफ, अबू बकर सिद्दीक, नौफाल, इस्माइल, इकबाल, शहीद, मोहम्मद शफीक, उमर फारूक, अब्दुल कबीर, मोहम्मद ईशा, आबिद, शेख हुसैन, ज़ाकिर, अब्दुल हरिस और तुफैल हैं। फिलहाल मुस्तफा पैचार, मसूद, मोहम्मद शरीफ, अबू बकर सिद्दीक, उमर फारूक और तुफैल फरार चल रहे हैं। इन आरोपितों को गिरफ्तार करवाने वाले पर NIA ने इनाम भी घोषित किया है।

Leave a Reply