उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक अहमद का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला था. लेकिन वो कौन सी ऐसी बात थी जिसकी वजह से वह प्रयागराज आया और फिर प्रयागराज के चकिया में उसने अपना आशियाना बना लिया. टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम को अतीक से ज्यादा किसी और का इश्क चकिया खीच लाया. यही इश्क बाद में उसके जी का जंजाल बन गया.
गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के संपर्क में आने के साथ ही चकिया में ही रहने वाली एक लड़की के भी संपर्क में आया था. देखते ही देखते गुड्डू मुस्लिम का इश्क इस लड़की के साथ परवान चढ़ने लगा. जिसके बाद उसने चकिया इलाके में एक आशियाने की तलाश शुरू की. उसने वहीं घर बनाने का मन बना लिया.
डॉक्टर की जमीन पर बनाया खुद का आशियाना
गुड्डू मुस्लिम के पड़ोसी ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि जिस मकान में गुड्डू मुस्लिम रहता है, वह पांच साल पहले एक डॉक्टर का हुआ करता था.बमबाज गुड्डू मुस्लिम को यह जमीन पसंद आ गई. बस फिर क्या था डॉक्टर साहब को ना चाहते हुए भी इस जमीन को गुड्डू मुस्लिम के हवाले करना पड़ा.
इश्क करना मुश्किल हो गया…
आस पास के लोगों की मानें तो चकिया इलाके के जिस लड़की से गुड्डू मुस्लिम को प्यार हुआ उसकी भनक अतीक अहमद को लग गई।.वह लड़की अतीक के गद्दी समुदाय से थी. यह बात अतीक को नागवार गुजरी और उसने गुड्डू मुस्लिम को उससे मिलने से मना कर दिया. यहीं वो बात थी, जिसकी वजह से गुड्डू मुस्लिम को अतीक अहमद पसंद नहीं आ रहा था. लेकिन वह मजबूर था. गुड्डू चाहकर भी अतीक का कुछ बिगाड़ नहीं सकता था.
क्या गुड्डू मुस्लिम ने लिया अतीक से बदला?
कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने उसी बात का अतीक से बदला लिया है. लड़की से इश्क के बाद अतीक से गुड्डू ने दूरी बना ली थी. लेकिन वह अतीक के बेटे असद के करीब आ गया था. कहा तो यहां तक जाता है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम ने ही असद के बारे में पुलिस को सबकुछ बताया था, जिसकी वजह से उसका इनकाउंटर हुआ.
अब तक पुलिस की नजरों से दूर गुड्डू मुस्लिम
बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. बीच सड़क पर उनको गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इतना ही नहीं प्रयागराज में बमबाजी भी की गई थी. इस घटना का वीडियो सामने आया था. वीडियो में गुड्डू मुस्लिम बम फेंकते हुए देखा गया था. बमबाज गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का खास गुर्गा है. उमेश पाल की हत्या को तीन हफ्ते से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन गुड्डू मुस्लिम अब तक पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रहा है. असद, अतीक और उसका भाई अशरफ मारे जा चुके हैं, लेकिन गुड्डू मुस्लिम अब तक फरार है. उसकी लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही है, लेकिन वह पुलिस की पहुंच से अब भी बाहर है.