Monday, December 23, 2024
Uncategorized

एक औरत का श्राप और 3दिन में कुत्ते की मौत मर गए सब

एक औरत के श्राप से नहीं बच पाया अतीक अहमद.!!

हो गया खात्मा पूरे परिवार का.!!

ना खौफ रहा न दहशत, ना बेटा रहा ना बाप, नाक ।

प्रयागराज में 40 साल से जिस माफिया का राज चल रहा था ।

उस माफिया का आखिर अंत हो ही गया।

3 दिन में अति के परिवार में तीन लोगों की मौत हो गई।

पहले अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर और फिर 2 दिन बाद अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी गई ।

शनिवार की रात देर हत्याकांड ने लगभग 18 साल पुराने घटनाक्रम को भी याद करा दिया।

अतीक के परिवार और उसके गुर्गों के हाथ में में एक महिला का स्टॉप सबसे प्रमुख भूमिका रहा।

वह महिला और कोई नहीं पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल है।

पूजा पाल के श्राप का किस्सा उस समय का है जब 2004 में प्रयागराज में अतीक अहमद ने लोकसभा चुनाव जीता था.

इसी दौरान प्रयागराज पश्चिमी विधानसभा सीट भी खाली हो गई थी।

जब प्रयागराज 2004 में प्रयागराज से अतीक अहमद ने लोकसभा चुनाव जीता तो उसके बाद उसने अगली सीट पर अपने भाई अशरफ को मैदान में उतारा।

अशरफ के सामने बसपा के टिकट से राजू पाल ने चुनाव लड़ा।

यह वह दौर था जब पहली बार अतीक के परिवार को हार का सामना करना पड़ा था।

राजू पाल विधानसभा का चुनाव जीत गए।

विधायक बनने के कुछ ही दिन बाद राजू पाल की शादी पूजा पाल से हो जाती है।

एक तो विधायक के ऊपर से शादी की खुशी को अतीक अहमद का परिवार पहचान नहीं पाया।

अतीक अहमद ने राजू पाल को खत्म करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया।

अतीक ने राजू पाल की हत्या के लिए अशरफ को लगा दिया।

राजू पाल को चारों ओर से घेर कर गोलियों से छलनी करके उसकी हत्या कर दी गई थी।

25 जनवरी 2005 को धूमनगंज में यह घटना घटी थी राजू पालकी को दौड़ा-दौड़ा कर गोलियां बरसा कर मार दिया गया था ।

प्रयागराज में हुए इस जघन्य हत्याकांड से पूरे प्रदेश में एक अलग ही तहलका मचा दिया था।

पूजा पाल के हाथों की मेहंदी अभी छुट्टी भी नहीं थी कि उधर उसके पति की सरेआम हत्या कर दी जाती है।

शादी के 9 दिन बाद हुई राजू पाल की हत्या से गमजदा पूजा पालने अतीक और उसके परिवार को श्राप दे डाला था ।

पूजा पाल का श्राप अति की परिवार को इतना भारी पड़ेगा यह अति के परिवार ने कभी नहीं सोचा होगा।

पूजा पाल ने रोते हुए कहा था कि अतीक और उसके साथियों ने जो मेरे पति के साथ किया है।

एक दिन भगवान भी उन्हें उनके कर्मों की सजा जरूर देगा।

लगभग 18 साल बाद कुछ ऐसा ही हुआ 3 दिन के अंदर पूरे परिवार का खात्मा हो गया।

पहले पीटा फिर बाप और भाई दोनों की लाशों का बोझ उठा रहा है अतिक का परिवार।

जैसे पूजा पाल की पति राजू पाल को मारा गया था ठीक उसी प्रकार एक दिन पहले अति के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया जाता है ।

तो वही दूसरे दिन अतीक अहमद और अशरफ को घेर करके गोलीयों से छल्ली कर मौत के घाट उतार दिया जाता है।

अतीक और अशरफ की मौत पर पूजा ने सोशल मीडिया से बताते हुए कहा कि जो जैसा करता है उसे वैसा फल मिलता है।

इतिहास खुद को दोहराता है और इंसान की कर्मों का फल उसे जरूर मिलता है।

अपने पति की हत्या के बाद पूजा पाल ने जिम्मेदारी को संभाला और एक विधायक के रूप में अपने क्षेत्र की कमान संभाली।

तो इस प्रकार एक औरत केसरा अपने पूरे परिवार को मौत के मुंह में ढकेल दिया और पूरे परिवार में आज मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply