Wednesday, February 5, 2025
Uncategorized

मोहम्मद शिज़ान खान गिरफ्तार,हत्या या आत्महत्या?,20 साल की तुनिषा शर्मा फांसी पर लटकी मिली

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनके दोस्त और ‘अली बाबा’ सीरियल में को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। 25 दिसंबर को उनकी कोर्ट में पेशी होगी। ये भी जानकारी सामने आई है कि तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे। शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था, जिसकी वजह से वो परेशान थीं। एक्ट्रेस ब्रेकअप का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर दी।

तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) और शीजान मोहम्मद खान (Sheezan M Khan) ‘अली बाबा’ सीरियल में साथ काम करते थे। इसी शो के सेट पर शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तुनिशा ने मेकअप रूम में जाकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तुनिशा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।

 

तुनिषा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करने के प्रति जूनून था और वह इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी. 14 साल की उम्र में उन्हें भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप सीरियल के लिए सेल्क्ट कर लिया गया. जिसमे उन्होंने राजकुमारी चाँद कँवर का किरदार निभाया. इस शो के बाद उन्होंने चक्रवर्ति अशोक सम्राट सीरियल में राजकुमारी अहंकारा का मुख्य किरदार निभाया. इस सीरियल से उन्हें खूब प्रसिद्धी हासिल हुई. इस शो के बाद वह कई टेलीविज़न शो गब्बर पूँछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराणा रणजीत सिंह, इन्टरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह शो में नजर आई.

टेलीविज़न के अलावा तुनिषा फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय हैं वह फिल्म फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गारानी सिंह और दबंग 3 में काम कर चुकी हैं.

तुनिशा शर्मा के महज 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर लेने से हर कोई सदमे में है। ऐसा लग रहा है जैसे मानों टीवी इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई हो। तुनिशा शर्मा से पहले भी टीवी की कई एक्ट्रेस बेहद कम उम्र में आत्महत्या कर चुकी हैं।

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। जानकारी सामने आई है कि उन्होंने टीवी के सेट पर ही फांसी लगाकर सुसाइड किया है। उनके साथ के को-स्टार्स हैरान हैं कि वह कुछ देर पहले बिल्कुल ठीक थीं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी टीवी एक्ट्रेस ने यूं अचानक मौत को गले लगाया हो। ऐसा लगता है कि जैसे टीवी इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई है। तुनिशा शर्मा से पहले भी टीवी की कई एक्ट्रेस बेहद कम उम्र में आत्महत्या कर चुकी हैं

प्रत्युषा बनर्जी
प्रत्युषा बनर्जी – फोटो : सोशल मीडिया
प्रत्युषा बनर्जी
टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाकर हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने भी महज 24 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। साल 2016 को अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्युषा की मौत की खबर से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सकते में आ गई थी।

वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर – फोटो : सोशल मीडिया
वैशाली ठक्कर
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की महज 29  साल की उम्र सुसाइड की खबर ने हर किसी को सदमे में ला दिया था। जानकारी सामने आई थी कि एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वैशाली ठक्कर की मौत से फैंस अभी उभर नहीं पाए थे कि इसी साल में टीवी इंडस्ट्री से तुनिशा शर्मा की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है।

प्रेक्षा मेहता
प्रेक्षा मेहता – फोटो : social media
प्रेक्षा मेहता
क्राइम पेट्रोल जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने साल 2020 में आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया था। उनकी उम्र महज 25 साल थी। प्रेक्षा मेहता ने सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या कर ली थी, जांच के दौरान पुलिस का कहना था कि प्रेक्षा कोरोना काल के समय काम न मिल पाने की वजह से डिप्रेशन में थीं।

सेजल शर्मा
सेजल शर्मा – फोटो : social media
टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ फेम एक्ट्रेस सेजल ने 24 जनवरी 2020 को खुदकुशी कर ली थी। घटना स्थल से पुलिस को सेजल का सुसाइड नोट भी मिला था। इस नोट में उन्होंने अपनी खुदकुशी का कारण निजी बताया। उनके कुछ को स्टार्स का कहना था कि वह काफी तनाव में थीं।

वायरल हुआ तुनिशा का मेकअप कराते हुए छह घंटे पुराना फोटो, इस हालत में नजर आई थीं अभिनेत्री

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या की खबर से हर कोई हैरान है। सीरियल के सेट पर मौजूद हर कलाकार स्तब्ध है। उनका कहना है कि अभी तो वह ठीक थी। अचानक क्या हो गया? इस बीच तुनिशा शर्मा का आखिरी फोटो भी सामने आ गया है। उन्होंने करीब छह घंटे पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की थी, जिसमें वह मेकअप कराती दिखी थीं। हालांकि, फोटो में तुनिशा बेहद गमगीन नजर आईं।

यह है पूरा मामला
सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ में शहजादी मरियम का किरदार निभा रहीं तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को आत्महत्या कर ली। वह सीरियल के सेट पर ही मेकअप रूम में फंदे पर लटकी मिलीं। आनन-फानन में तुनिशा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अभी तक तुनिशा की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।
तुनिशा शर्मा
आखिरी तस्वीर में उदास दिखीं तुनिशा
अब तुनिशा की आखिरी इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह मेकअप कराती हुई दिखीं, लेकिन बेहद उदास नजर आईं। हालांकि, इस फोटो को देखने के बाद भी कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि तुनिशा अब इस दुनिया में नहीं हैं।
तुनिशा शर्मा
साथी कलाकारों ने कही यह बात
तुनिशा की मौत की खबर जानने के बाद ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ सीरियल के सभी कलाकार बेहद हैरान हैं। उनका कहना है कि तुनिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वह हमेशा खुश रहती थीं और सेट पर हर किसी के साथ हंसी-मजाक करती थीं। तुनिशा के इस कमद से हर कोई सदमे में हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने भी इसी तरह अचानक आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Reply