Monday, December 23, 2024
Uncategorized

राहुल गांधी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? किराए के बी ग्रेड ऐक्टर,15 मिनट का पैकेज?

दावा है कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। ऐसा तब हुआ जब यात्रा मध्य प्रदेश के खरगोन से गुजर रही थी।

कॉन्ग्रेस भारत जोड़ो यात्रा
कॉन्ग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (फाइल फोटो)

कॉन्ग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। ऐसा तब हुआ जब यात्रा मध्य प्रदेश के खरगोन से गुजर रही थी। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया है।

भाजपा का दावा खरगोन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

 

अमित मालवीय ट्विटर पर लिखा,

 

“राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए ऋचा चड्ढा के सार्वजनिक आवेदन के बाद, खरगोन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। एमपी कॉन्ग्रेस के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया फिर इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।”

जयराम रमेश ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

भाजपा के इल्जाम पर कॉन्ग्रेस पार्टी की तरफ से जवाब आया है। बीजेपी के आरोपों का जवाब कॉन्ग्रेस के सीनियर नेता और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि

“भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समर्थन मिलता देख बौखलाई भाजपा ने यात्रा को बदनाम करने के लिए एक डॉक्टर्ड विडियो चलाया है। हम इसके ख़िलाफ़ तुरंत क़ानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं। उनको करारा जवाब दिया जाएगा!”

एक्टर्स को पैसे देकर यात्रा से जोड़ने का आरोप

इसके पहले भाजपा ने यात्रा को लेकर आरोप लगाए थे कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सेलिब्रिटिज को राहुल गाँधी के साथ चलने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। आपको बता दें पूजा भट्ट, सुशांत सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन, रश्मि देसाई समेत कई एक्टर महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी के साथ पदयात्रा कर चुके हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में बिना नाम वाला एक व्हाट्सएप मैसेज है, जिसमें मध्य प्रदेश में भी अभिनेताओं की भागीदारी का आह्वान किया गया। व्हाट्सएप मैसेज के अनुसार, अभिनेता अपनी पेमेंट बताकर राहुल गाँधी के साथ 15 मिनट तक चलने के लिए समय चुन सकते हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बाद कॉन्ग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों से मध्य प्रदेश में चल रही है। जो 4 दिसंबर,2022 को मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी।

 

Leave a Reply