Sunday, January 5, 2025
Uncategorized

श्रद्धा शर्मा कहती थी मेरा मोहम्मद आफताब,सबसे अच्छा सबसे सेक्युलर,मंदिर भी जाता है,मोहम्मद आफताब ने किए 35 टुकड़े,18 दिन तक फेंके

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने महरौली थाना इलाके में करीब छह महीने पहले हुई एक हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है. उसने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम आफताब है. उस पर श्रद्धा नाम की एक युवती की हत्या का आरोप है. दोनों लिव इन में रहते थे. पुलिस का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े किए थे. उसने इन टुकड़ों को फ्रिज में रखा और 18 दिन तक तड़के उठकर वह उनको ठिकाने लगाते रहा.

बेटी की तलाश में दिल्ली आए पिता

श्रद्धा के परिवार वाले सोशल मीडिया के जरिए उसकी जानकारी लेते रहते थे. लेकिन जब सोशल मीडिया पर अपडेट आना बंद हो गया तब श्रद्धा के परिवार वालों को शक हुआ. इसके बाद लड़की के पिता दिल्ली पहुंचे. बेटी के नही मिलने पर दिल्ली पुलिस को शिकायत की.
श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी. वहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई. दोनों की दोस्ती काफी नजदीकी में तब्दील हो गई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे लेकिन परिवार वाले इस बात से खुश नहीं थे. इसके चलते उन्होंने इसका विरोध किया. इसी विरोध के चलते उनकी बेटी और आफताब मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और यहां पर छतरपुर इलाके में रहने लगे.
दिल्ली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
दिल्ली पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आफताब ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी. इसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया. इसके बाद उसने मई में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े कर महरौली के जंगलों में फेंक दिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े किए थे. वह एक फ्रिज खरीद कर लाया और शव के टुकड़ों को उसमें रखा. आफताब करीब 18 दिन तक लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा. वह उन टुकड़ों को महरौली के जंगलों में फेंकता था. इसके लिए वह देर रात ही घर से निकलता था.

Leave a Reply