Monday, December 23, 2024
Uncategorized

मिलिए अंडरवर्ल्ड के खूंखार माफिया से,इनके नाम भी अलग अलग, अकेले दाऊद इब्राहिम के 22 नाम

Underworld Don Other Names: ग़ैरक़ानूनी काम और धंधे करने वाले माफ़िया अक्सर एक नाम से नहीं, बल्कि कई नाम से धंधा करते हैं ताकि ये पकड़े न जाएं. कुछ गैंगस्टर की तो शक़्ल भी किसी ने नहीं देखी, जिनमें सबसे पहला नाम दाऊद इब्राहीम का आता है, उसकी एक ही फ़ोटो है किसी ने दाऊद की लेटेस्ट फ़ोटो ही नहीं देखी. इनका इतना बिज़नेस हज़ारों नामों के साथ चलता रहता है. ऐसा ये गैंगस्टर और उनके गुर्गे पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए करते हैं.

Dawood Ibrahim
Image Source: tosshub

चलिए जानते हैं कि आख़िर दाऊद इब्राहीम, छोटा शकील, टाइगर मेनन और ऐसे ही कई गैंगस्टर के कितने नाम हैं, जो हमें नहीं पता हैं.

Underworld Don Other Names

1. दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)

मौजूदा जानकारी के अनुसार, दाऊद इब्राहिम, पाकिस्तान के किसी कोने में छिपकर अपनी ‘D’ कंपनी चलाता है, जो 66 साल का हो चुका है और किसी के भी पास उसकी कोई लेटेस्ट फ़ोटो नहीं है. इसने अपने 22 नाम रखे हैं, जिनमें दाऊद इब्राहिम कासकर, दाऊद इब्राहिम मेनन, शेख़ मोहम्मद इस्माइल अब्दुल रहमान, दाऊद हसन शेख़ कासकर, दाऊद भाई लो क्वॉलिटी, दाऊद भाई, दाऊद सबरी, इक़बाल सेठ, बड़ा पटेल, दाऊद एब्राहिम, शेख़ दाऊद हसन, अब्दुल हामिद अब्दुल अजीज़, अनीस इब्राहिम, कासकर, दाऊद हसन, अजीज़ दिलीप, दौद हसन शेख़ इब्राहिम कासकर, इब्राहिम शेख़, दाऊद इब्राहिम मेमन कासकर, मो. अनीस, शेख़ इस्माइल अब्दुल, दाऊद हसन शेख़ इब्राहिम, शेख़ फ़ारुख़ी, इक़बाल भाई और दाऊद हसन इब्राहिम कासकर शामिल हैं.

Dawood Ibrahim

Image Source: wionews

2. रियाज़ इस्माइल शाहबंदर (Riyaz Ismail Shah Bandra)

दाऊद के अलावा उनके गुर्गों के भी कई नाम हैं, जिनमें रियाज़ इस्माइल शाहबंदर के ये नाम हैं, अजीज़ रक्खा, अहमद भाई, शाह रियाज़ अहमद, मोहम्मद रियाज़, रियाज़ भटकल, रसूल ख़ान और रोशन ख़ान.

Riyaz Ismail Shah Bandra
Image Source: indiatv

3. इब्राहिम मेनन (Ibrahim Menon)

इब्राहिम मेनन के दूसरे नाम टाइगर मेनन, सिकंदर, मुस्तफ़ा, इस्माइल, मुश्ताक़ और इब्राहिम अब्दुल रज़्ज़ाक़ मेनन शामिल हैं.

Tiger Menon

Image Source: businessinsider

4. छोटा शकील का असली नाम शेख़ शकील है.

Chota Shakeel

Image Source: bhaskarassets

5. जावेद दाऊद टेलर का असली नाम जावेद चिकना है.

Javed Chikna
Image Source: patrika

6. फ़हीम मचमच (Fahim Machmach) को मच मच के नाम से जाना जाता है.

Fahim Machmach
Image Source: navbharattimes

7. दाऊद गैंग के एर गुर्गे ताहिर मर्चेंट (Tahir Merchant) को ताहीर टकलया के नाम से जानते हैं.

Tahir Merchant
Image Source: india

8. गैंगस्टर अरुण गावली (Arun Gawli) को डैडी के नाम से भी जाना जाता है.

Arun Gawli
Image Source: thgim

 

Leave a Reply