Wednesday, July 16, 2025
Uncategorized

सावधान फर्जी ख़बरबाजो से: भोपाल का श्मशान नही ये दिल्ली का श्मशान है

Fact Check : दिल्‍ली के श्‍मशान घाट के वीडियो को भोपाल का बताकर किया जा रहा वायरल

विश्‍वास न्‍यूज (नई दिल्‍ली)। देश में कोविड से हो रहीं मौतों के बीच कुछ लोग फर्जी खबरें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक श्‍मशान घाट के वीडियो को कुछ लोग वायरल करते हुए इसे मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बता रहे हैं। वीडियो में शवों की कतार देखी जा सकती है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। हमारी जांच में पता चला कि वायरल वीडियो का भोपाल से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो दिल्‍ली के सुभाष नगर श्‍मशान घाट का है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पेज राइट नाउ ने 26 अप्रैल को एक वीडियो को अपलोड हुए लिखा : ‘भोपाल के समशान घाट पर लाशो की लम्बी लाइन देखिये!’

वीडियो के ऊपर लिखा था कि भोपाल नोटबंदी से लेकर शव बंधी तक। इस पोस्‍ट का आर्काइव्‍ड वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को गूगल सर्च की मदद से खोजना शुरू किया। अलग-अलग कीवर्ड और सर्च इंजन की मदद से यह वीडियो हमें स्‍वराज एक्‍सप्रेस के फेसबुक पेज पर मिला। इसे 26 अप्रैल को अपलोड करते हुए बताया किया कि यह दिल्‍ली के सुभाष नगर श्‍मशान घाट पर लगी शवों की कतार का वीडियो है। इसे आप यहां देख सकते हैं।

पड़ताल के दौरान हमें जी हिन्दुस्‍तान के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो मिला। 23 अप्रैल 2021 के इस वीडियो में दिल्‍ली के सुभाष नगर श्‍मशान घाट की खबर थी। वीडियो के 50वें सेकंड में हमे वैसा ही गेट नजर आया, जैसा वायरल वीडियो में है।

अब तक की पड़ताल से यह साबित हो गया है कि जिस वीडियो को भोपाल का बताकर वायरल किया गया है, वह दिल्‍ली का है। हालांकि, भोपाल से भी ऐसी खबरें आईं हैं कि जब बड़ी तादाद में अंतिम संस्‍कार किया गया।

जांच के अंत में हमने फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि राइट नाउ नाम के पेज को 11 अप्रैल 2020 को बनाया गया था। इसे 1136 लोग फॉलो करते हैं।

Leave a Reply

Shares
FacebookWhatsAppXFacebook LikeSumoMe