Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

बहुत छूट दी इसबार सरकार ने कोविड कर्फ्यू में,अनावश्यक घूमने से,लापरवाही से बचे,नही तो बचेंगे नही

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश के अलग-अलह हिस्सों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं, यही कारण है कि देशभर में तमाम जगहों पर कई तरह की पाबंदिया लगाई जा रही हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है।

कोरोना कर्फ्यू का ऐलान करते हुए मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भोपाल में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। कल 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।

इसके अलावा इन दौरान किन सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी, इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रोजमर्रा के चीजों की गतिविधियां चालू रहेंगी। इसमें अन्य राज्यों और जिलों में माल तथा सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं, केमिस्ट, किराना दुकान, होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, ATM, बैंक, दूध और सब्जी की दुकानों को छूट रहेगी।

 

 

 

Leave a Reply