पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बंगाल में रैलियों का दौर जारी है। पीएम मोदी के बंगाल जाने के बाद उन्हें सुनने आई भीड़ का उत्साह देखते ही बनता है। लोग पीएम मोदी को देखते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएंगे। लेकिन भाजपा की विरोधी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो जारी किया जो उसकी ही फजीहत का कारण बन गया। दरअसल पीएम मोदी का जो वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया, उसमें पीएम मोदी सुरक्षाकर्मियों के साथ नजर आ रहे हैं और वो हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि पीएम मोदी के सामने कोई भी नहीं है लेकिन फिर भी पीएम मोदी सामने की तरफ अपना हाथ हिला अभिनंदन कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो में ऑडियो भी नहीं है।
PM मोदी के खिलाफ फेक न्यूज फैलाती फिर पकड़ी गई कॉन्ग्रेस, युवा अध्यक्ष के एडिटिंग की खुली पोल तो ट्वीट किया डिलीट

कॉन्ग्रेस एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेक न्यूज फैलाती पकड़ी गई है। इस बार यूथ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने यह कारस्तानी की है। उन्होंने ट्विटर पर एक एडिटेड वीडियो शेयर कर यह जताने की कोशिश की कि प्रधानमंत्री एक ऐसे मैदान में हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं, जो पूरी तरह खाली है। पोल खुलने पर यह वीडियो डिलीट कर दिया गया।
शुक्रवार (2 अप्रैल 2021) को श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें पूरी तरह से स्पष्ट ग्राफिक्स नहीं दिखाई दे रहे थे। इसी कारण ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पीएम मोदी खाली मैदान में ही हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। वीडियो से आवाज को भी हटा दिया गया था। इसके बाद कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी यह वीडियो पोस्ट किया गया।


एडिट किए गए इस वीडियो में यही प्रतीत हो रहा था कि पीएम मोदी जिस मैदान में हैं वहाँ भीड़ का कोई नामो-निशान नहीं है, लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। वास्तविक वीडियो में साफ तौर पर पीएम मोदी का अभिवादन करती हुई भीड़ को देखा जा सकता है। लेकिन एडिट कर बनाए गए वीडियो में भीड़ और उनकी आवाज को हटाने का प्रयास किया गया था।
सक्रिय सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा अपनी पोल खोले जाने पर कॉन्ग्रेसऔर उसके नेता ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
Didi, Kaan Band Kar Lo, Nahin to Fat Jayegi #EbarSonarBanglaEbarBJP pic.twitter.com/RYNXcf1x3l
— Modi Bharosa (@ModiBharosa) April 1, 2021





