Wednesday, March 12, 2025
Uncategorized

9 आतंकवादियों की नई सूची जारी,पुरानी सूची वाले सारे खत्म

-कश्मीर पुलिस को 9 आतंकवादियों की तलाश है जो घाटी में एक्टिव हैं और खून-खराबा करते हैं। पुलिस ने इनकी तस्वीरें भी जारी की हैं और लोगों से अपील की है कि यदि इनके बारे में कोई सूचना है तो साझा करें। जल्द ही इन्हें दबोचने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर ने शनिवार को पोस्टर जारी करते हुए कहा कि ये श्रीनगर के आसपास कई आतंकी वारदातों के लिए जिम्मेदार हैं। ये आम नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले कर चुके हैं। इनकी तलाशी के लिए बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। पुलिस ने फोन नंबर भी जारी किए हैं और लोगों से अपील की गई है कि यदि इनके बारे में कोई भी सूचना मिली तो साझा करें।

पोस्टर में सबसे पहले वसीम कादिर मीर है जोकि शहजाद पोरा नौगाम का रहने वाला है। इसके अलावा इस लिस्ट में मेठन छानपोरा के शहद खुर्शीद, अस्तन मोहल्ला नटपोरा का रहने वाला इरफान अहमद सोफी, बिलाल अहमद भट, साकिब मंजूर डार, अबिरार नदीम भट, मोहम्मद युसूफ डार, मोहम्मद अब्बास शेख और उबैद साफी डार शामिल है।

Leave a Reply