जयंत सीगे नाम का एक शख्स बेंगलुरु से आकर मुंबई में शाहरुख खान के घर के बाहर 12 दिन से इसलिए धरना दिए बैठा है कि उसे अपने इस चहीते सितारे के साथ एक फिल्म बनानी है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ अगर आपने न भी देखी हो तो भी ऐसे प्रशंसकों को तो जानते ही होंगे, जो अपने चहीते सुपरसितारों की एक झलक पाने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते। ताजा किस्सा यहां मुंबई में सामने आया है। जयंत सीगे नाम का एक शख्स बेंगलुरु से आकर मुंबई में शाहरुख खान के घर के बाहर 12 दिन से इसलिए धरना दिए बैठा है कि उसे अपने इस चहीते सितारे के साथ एक फिल्म बनानी है।
वर्ष 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में खुद शाहरुख खान ने कहा है, ‘कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उससे तुम्हें मिलाने की कोशिश में लग जाती है’। शाहरुख ने तो फिल्म में कहा है लेकिन उनके इस प्रशंसक ने शाहरुख के संवाद को गंभीरता से लिया और शाहरुख के साथ फिल्म में काम करने की आशा लेकर मुंबई चला आया। वह एक फिल्मकार है और उसकी चाह है कि वह एक फिल्म का निर्देशन करे जिसमें शाहरुख खान काम करें।
जयंत ने अपना डेरा शाहरुख खान के घर के सामने डाला है और उनके पास एक फिल्म का विचार भी है। यहां तक कि जयंत ने अपनी फिल्म का एक पोस्टर भी बना रखा है जिसको लेकर वह मन्नत के सामने मौजूद हैं। इस पोस्टर के बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि यह पोस्टर उन्होंने शाहरुख का एक इंटरव्यू देखने के बाद रातों रात बना लिया था। उस पोस्टर को बनाते हुए जयंत ने अपने आप से यह वादा किया कि वह शाहरुख के साथ किसी फिल्म पर काम जरूर करेंगे।
जयंत ने शाहरुख के पोस्टर पर अपने इस प्रोजेक्ट को नाम दिया है ‘प्रोजेक्टएक्स’। शाहरुख के घर के सामने जयंत 31 दिसंबर 2020 की दोपहर से मौजूद हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने शाहरुख के प्रशंसकों से गुजारिश भी की है कि वह उनकी मदद शाहरुख तक पहुंचने में करें। जयंत को तो यह भी नहीं पता कि शाहरुख इस समय अपने घर में हैं भी या नहीं। बस वह तो इस आस में हैं कि कैसे भी करके उनकी बात शाहरुख तक पहुंचे और अपनी इस फिल्म पर उन्हें शाहरुख की तरफ से प्रतिक्रिया मिले।
वैसे, शाहरुख ने वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ करने के बाद अपने लिए किसी भी फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की। तब से वह देश भर के जाने-माने फिल्मकारों से कहानियां सुनते रहे और लगातार नकारते रहे। आजकल वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके खुद शाहरुख भी इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह इस साल बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।