Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

इंदौरियों का जवाब नही,रानी अहिल्या बाई की लाजवाब विरासत

इंदौरः इंदौर वासियों की दरियादिली का एक ताजा मामला सामने आया है. दरअसल इंदौर इलाज कराने आए अफगानिस्तान के एक परिवार के पैसे खत्म हो गए. इस पर इंदौर के लोग परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं. वहीं भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने अफगानिस्तान के इस परिवार को अपने घर में रहने की जगह दी है.

सोशल मीडिया पर लगायी थी गुहार
बता दें कि अफगानिस्तान के अब्दुल हबीब की मां को दिल की बीमारी है और उसके पिता को आंखों से जुड़ी दिक्कत है. अफगानिस्तान में इलाज की अच्छी सुविधा ना होने और आर्थिक तंगी के चलते अब्दुल हबीब ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगायी थी.

इस पर एक एनजीओ, अब्दुल हबीब की मदद के लिए सामने आया और अब्दुल हबीब के परिवार को अफगानिस्तान से इंदौर बुला लिया. यहां इलाज कराते हुए 15 दिन बीत गए हैं. अब अब्दुल हबीब और उसके माता-पिता के पास इलाज कराने और ठहरने के पैसे भी खत्म हो गए हैं.

इस पर एनजीओ के निवेदन पर इंदौर के लोग अफगानिस्तान के इस परिवार के इलाज के लिए आर्थिक मदद जुटा रहे हैं. वहीं भाजपा सांसद ने इस परिवार के ठहरने और खाने की व्यवस्था की है. इलाज के बाद इस परिवार को अफगानिस्तान भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी

Leave a Reply