पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राज्य के दक्षिण दिनाजपुर जिले में स्थित गांव जमालपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्य रविवार को अपने घर में मृत पाए गए है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी दी है. पुलिस जानकारी के अनुसार, मरने वालों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. मामले की जांच जारी है.
पुलिस ने जताया हत्या का शक
मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, यहां हत्या (Murder) का एंगल सामने आ सकता है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना जमालपुर गांव (Jamalpur Village) की है और उनकी हत्या होने का शक है. उन्होंने कहा ‘ऐसा लगता है कि इनकी हत्या की गई है. हमने घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं.’ अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आनंदबाजार वेबसाइट के अनुसार, मरने वालों की पहचान 60 वर्षीय उलोबाला बर्मन, 32 वर्षीय अनु बर्मन, 26 वर्षीय मल्लिका बर्मन, 10 वर्षीय ब्यूटी बर्मन और 6 साल की स्निग्धा बर्मन के तौर पर हुई है.