Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

14 साल के मोहम्मद अलकश को शराब नही लाने पर ,चाकुओ से गोदा मोहम्मद शादाब,मोहम्मद फ़िरोज़ ने

शराब पी रहे युवकों में से एक ने 14 साल के लड़के को नमकीन लाने का ‘हुक्म’ दिया। नाबालिग ने इनकार कर दिया। इससे शराबियों ने लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। एक ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जख्मी हालत में मोहम्मद अलकश जैसे-तैसे घर पहुंचा। परिजन उसे तुरंत अपोलो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत करार दे दिया। साउथ ईस्ट जिले के कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर लिया। आरोपी शादाब उर्फ पल्सर को गिरफ्तार कर लिया और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

डीसीपी (साउथ ईस्ट) आरपी मीणा ने बताया कि बुधवार शाम 4:52 बजे अपोलो अस्पताल से एक लड़के के जख्मी होने की कॉल मिली। कुछ समय बाद उसकी मौत की सूचना मिली। जांच अधिकारी ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर अपोलो की मोर्चरी में रखवा दिया। तफ्तीश में पुलिस को एक चश्मदीद मिला, जिसके बयान पर एक आरोपी की पहचान शादाब उर्फ पल्सर के तौर पर हुई। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ के आधार पर बाकियों की तलाश की जा रही है।
14 साल के मोहम्मद अलकश परिवार के साथ मदनपुर खादर इलाके में रहते थे। वह 8वीं क्लास में पढ़ते थे। पिता मोहम्मद यूनुस (40) और मां नाहिद (35) के अलावा उनका 12 साल का छोटा भाई और 8 साल की छोटी बहन है। पिता यूनुस बिरयानी बेचकर परिवार का गुजारा चलाते हैं। परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। पिता यूनुस का कहना है कि एक आरोपी फिरोज के अलावा पुलिस बाकियों को नाबालिग बता रही है।

बेरहमी से गोद दिए चाकू
परिजनों ने बताया कि अलकश के पेट, सीने और गर्दन में चाकू के छह घाव मिले। वह खून से लथपथ होकर घर आया तो उसे अस्पताल ले गए। महज 15 मिनट के भीतर जब वह अपोलो तक पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे डेथ डिक्लेयर कर दिया। गिरफ्तार आरोपी फिरोज ऑटो चलाता है, जिसका भाई भी आपराधिक प्रवृति का बताया गया है। फरार आरोपी फिरोज भी आदतन अपराधी बताया जा रहा है। अलकश की बॉडी फिलहाल एम्स मोर्चरी में रखी गई है।

Leave a Reply