Wednesday, December 25, 2024
Uncategorized

लव जिहाद की एक और शिकार सो गई मौत की नींद

नाबालिग हिन्दू भारती लव जिहाद में बन गयी तरन्नुम अब सो गई मौत की आगोश में

भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसमें झांसी की नाबालिग लड़की को भोपाल का एक लड़का करीब डेढ़ साल पहले बहला-फुसलाकर ले आया था। यहां उसका नाम भी भारती से बदलकर तरन्नुम कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ यूपी के झांसी में अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस कई बार आरोपी की तलाश में भोपाल भी आई थी, लेकिन वह नहीं मिला। शक है कि लड़की का धर्म परिवर्तन कराया गया है।

दो दिन पहले नाबालिग को तरन्नुम नाम से चूनाभट्टी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही, यूपी पुलिस को जानकारी दे दी है। इसे लेकर हिंदू संगठन ने कोलार थाने में विरोध भी दर्ज कराया है।

चूनाभट्टी पुलिस के अनुसार कोलार के गेहूंखेड़ा में रहने वाला ताहिर खान ने दो दिन पहले तरन्नुम नाम से अपनी पत्नी को चूनाभट्टी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ताहिर के खिलाफ झांसी के नवाबाद थाने में नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज है। उसकी तलाश में झांसी की पुलिस कई बार गेहूंखेड़ा भी आई थी, लेकिन ताहिर के परिजन ने हर बार पुलिस को गुमराह कर चलता कर दिया। पुलिस के अनुसार जल्द ही, आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

मिनी भारती का नाम तरन्नुम लिखवाया

पुलिस के अनुसार मृतका का नाम मिनी भारती है। वह नाबालिग बताई जाती है, लेकिन ताहिर ने अस्पताल में भर्ती करवाते समय उसका नाम तरन्नुम लिखवाया था। यही नहीं, लड़की उम्र भी 19 साल लिखवाई थी। लड़की का धर्म परिवर्तन किया गया या नहीं किया गया। अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच झांसी पुलिस करेगी।

हिंदू संगठन ने पुलिस से शिकायत की

मामला सामने आते ही हिंदू संगठन भी कोलार थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपी ताहिर और परिजन के खिलाफ लड़की की हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराए जाने की मांग की है। लड़की के परिजन ने आरोप लगाया कि लड़की को बंधक बनाकर रखा गया था।

मिनी बनी तरन्नुम

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला झांसी के नवाबाद थाने का बताया जा रहा है. मृतका के पिता ने बताया कि ताहिर खान ने उसकी नाबालिग बेटी मिनी का जून 2019 में अपहरण किया गया था. उसvs थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ताहिर नाबालिग को अगवाकर भोपाल के कोलार इलाके ले गया. पिता के मुताबिक यहीं ताहिर ने बेटी का धर्मांतऱण कराया. मुसलमान बनने के बाद मिनी का नाम तरन्नुम बी रख दिया गया.

बेरहमी से हत्या

लड़की के परिजनों का आरोप है उन्होंने बेटी की रिहाई के लिए झांसी पुलिस, भोपाल पुलिस और राज्य महिला आयोग समेत 10 जगहों पर अर्जी लगाई लेकिन बेटी आखिरकार जिंदा नहीं मिल सकी. पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है, क्योंकि उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं.

 

आरोपी ताहिर गिरफ्तार 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबाकि भोपाल के एसपी साई कृष्णा का कहना है कि 3 नवंबर को सूचना मिली थी जहांगीराबाद कब्रिस्तान में संदिग्ध लाश को दफनाने कुछ लोग लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल आरोपी ताहिर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पिता और भाई की तलाश की जा रही है. धर्मांतरण और मौत के कारणों का जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा.

Leave a Reply