Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

नरगिस बेगम को करना था भाई से निकाह,हिन्दू अभिषेक को बॉयफ्रैंड बनाया,अब्बा के साथ मिलकर अपहरण

 

नरगिस ने अपने अब्बा मोहम्मद के साथ मिल कर ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक को किया किडनैप, फिरौती की रकम से होता निकाह

महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने सोमवार (नवंबर 3, 2020) को वाराणसी निवासी नरगिस जावेद नाम की 20 साल की युवती, उसके पिता मोहम्मद और उनके 5 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।

नरगिस समेत इन सभी आरोपितों पर आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर अभिषेक गुप्ता नाम के लड़के का अपहरण किया। उसका शोषण किया और उससे फिरौती भी माँगी।

जानकारी के अनुसार, अभिषेक आरोपित युवती का ब्वॉयफ्रेंड है। पुलिस का कहना है कि नरगिस के घरवालों ने अभिषेक को सबक सिखाने के लिए साजिश के तहत उसका अपहरण किया और फिरौती के पैसे से वह नरगिस की शादी किसी और से करवाना चाहते थे।

असिस्टेंट कमिशनर (वाग्ले एस्टेट डिवीजन) जयंत बाजबाले ने सोमवार (नवंबर 2, 2020) को बताया कि 20 वर्षीय अभिषेक गुप्ता नरगिस जावेद के साथ रिश्ते में थे। वह हाल में ठाणे आए थे। यहाँ वह आईटी क्षेत्र में जॉब करते थे।

पुलिस बताती है कि जब दोनों के रिश्ते के बारे में लड़की के घरवालों को पता चला, तो वह काफी नाराज हुए। उन्होंने नरगिस को वापस बुलवाया। इसके बाद नरगिस के अब्बा मोहम्मद ने अभिषेक को सबक सिखाने का मन बनाया।

नरगिस के अब्बा उसे लेकर मुंबई गए और वहाँ पूरा षड्यंत्र रचा। उन्होंने अभिषेक के अपहरण का प्लान बनाया ताकि उसके परिवार से फिरौती की रकम माँग सकें और नरगिस का निकाह किसी और के साथ करवा सके।

इसी साजिश के तहत शनिवार को जब अभिषेक अपने काम पर थे, उनकी गर्लफ्रेंड नरगिस जावेद ने दोपहर बाद उन्हें फोन करके वसई स्थित एक रेस्तरां में बुलाया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, “अभिषेक गुप्ता जब वहाँ पहुँचे तो 7 लोगों के समूह ने अभिषेक का एक एसयूवी में अपहरण कर लिया। पहले वह सब उन्हें मानोर ले गए और फिर विरार के बलूच नगर स्थित एक फ्लैट में ले गए। उन्होंने गुप्ता के साथ मारपीट की और उनके भाई को फोन कर 4 लाख रुपए माँगे।”

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने युवक को बरामद करने के बाद सूचना दी कि तकनीकी जानकारी के सहारे पुलिस की टीमों ने रविवार देर रात गुप्ता को बचाने का अभियान शुरू किया था, जो सोमवार सुबह तक चला। आखिर में गुप्ता को फ्लैट से मुक्त करा लिया गया, जहाँ उसका अपहरण करके उसे रखा गया था। उन्होंने कहा कि फिरौती के लिए अपहरण और अन्य आरोपों में दो महिलाओं सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave a Reply