Friday, July 4, 2025
Uncategorized

सोनम बेवफा ने 234 फोन किए,संजय वर्मा को…,पकड़ा गया संजय वर्मा

पता चल गया कौन है ‘संजय वर्मा’, जिससे घंटों बात करती थी सोनम, चौंका देगा असली नाम

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में बड़ा मोड़ सामने आया है। सोनम जिनसे ‘संजय वर्मा’ नाम से घंटों बात करती थी, वह कोई और नहीं बल्कि राज कुशवाहा था। पुलिस ने खुलासा किया है कि यह सब साजिशन किया गया था ताकि किसी को शक न हो। पढ़ें शिलांग से दीपक दुबे की रिपोर्ट।

raja raghuvanshi news

शादी के दौरान सोनम और राजा रघुवंशी के साथ अन्य

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की छानबीन में संजय वर्मा नाम के नए किरदार की एंट्री हुई । सूत्रों की मानें तो सोनम, संजय वर्मा से घंटों बात करती थी। महज एक महीने में दोनों के बीच 234 बार बातचीत हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि आखिर संजय वर्मा है कौन?

न्यूज 24 को विश्वनीय शिलांग पुलिस के आलाधिकारी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सोनम रघुवंशी जिस संजय वर्मा से बात करती थी वो कोई और नहीं बल्कि राज कुशवाहा ही था। सोनम ने परिवार वालों को गुमराह करने के लिए उसका नाम ‘संजय वर्मा’ के नाम से सेव किया हुआ था।

राज ने ही खरीदा था नंबर

सोनम राज से ही मार्च से लेकर अप्रैल तक दिन रात घंटों बात करती थी, जिसका नाम True कॉलर में संजय वर्मा दिख रहा था। सोनम ने अपने फोन में नंबर को “सोनम बिट्टू” के नाम से सेव किया था। यह बस गुमराह करने के लिए किया गया था। सोनम ने राज को बचाने और इस रिश्ते को छुपाने के लिए ऐसा किया था। राज और सोनम ने मिलकर ऐसा प्लान किया था कि किसी को शक न हो। सिमकार्ड को राज ने ही खरीदा था और ट्रूकॉलर पर नाम संजय वर्मा लिखा था।

सोनम का प्रेमी है राज

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद जब पुलिस की जांच शुरू हुई तो राज को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि राज, सोनम का प्रेमी है। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन सोनम का परिवार इसके लिए राजी नहीं था। इसके बाद दोनों ने मिलकर कई बार साजिश रची, अंत में जब वे सफल नहीं हुए और सोनम की शादी तय हो गई तो दोनों ने मिलकर राजा को ही मारने का प्लान बना लिया।

हनीमून पर सोनम रघुवंशी, राजा को लेकर मेघालय गई। जहां उसने पहले से तीन हमलावरों को तैयार कर रखा था। फोटो खिंचवाने के बहाने सोनम एक सूनसान जगह राजा को लेकर पहुंची और फिर हमलावारों को इशारा कर दिया कि वे राजा की हत्या कर दें। इस हत्याकांड के खुलासे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply